उद्धव गुट से पहले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए एकनाथ शिंदे, दायर की कैविएट याचिका

उद्धव गुट से पहले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए एकनाथ शिंदे, दायर की कैविएट याचिका

मुंबई। उद्धव ठाकरे के हाथ से शिवसेना की कमान, उसका नाम और चुनाव चिह्न छीनने के बाद अब एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दायर कर दी है। याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने के लिए उद्धव गुट सुप्रीम कोर्ट के समक्ष गुहार लगा सकता है। ऐसे में इस मामले में कोई भी फैसला सुनाने से पहले शीर्ष अदालत महाराष्ट्र सरकार की दलील को भी सुने। दरसअल, शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग के फैसले के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट जाने के संकेत दे दिए थे।

नाम और निशान के लिए हुई 2,000 करोड़ की डील

उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने रविवार को आरोप लगाया कि शिवसेना नाम और पार्टी सिंबल के लिए 2,000 करोड़ रुपए की डील हुई है। राऊत ने सीएम एकनाथ शिंदे को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए कहा कि विधायकों को 50- 50 करोड़, जबकि सांसदों को खरीदने के लिए 100-100 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई।