इंग्लैंड- विंडीज टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम ने दूसरे दिन छह विकेट पर 136 रन बनाए

इंग्लैंड- विंडीज टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम ने दूसरे दिन छह विकेट पर 136 रन बनाए

मैनचेस्टर। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में शनिवार को 6 विकेट पर 136 रन बनाए। फिलहाल विंडीज टीम इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 232 रन पीछे है। स्टंप्स के समय कप्तान जेसन होल्डर 24 और शेन डाउरिच 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। तीन मैचों की इस सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। यह टेस्ट ‘फाइनल’ की तरह है, क्योंकि इसे जीतकर कोई भी टीम ट्रोफी पर कब्जा जमाएगी। केमार रोच ने 4 विकेट लिए, जबकि शेनन गेब्रियल और रोस्टन चेज को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट जेसन होल्डर ने लिया।