फीस भरने के बाद भी एमबीए में नहीं दिया प्रवेश, विद्यार्थी ने लगाई गुहार

फीस भरने के बाद भी एमबीए में नहीं दिया प्रवेश, विद्यार्थी ने लगाई गुहार

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक विद्यार्थी ने कॉलेज के खिलाफ मनमानी की शिकायत लेकर पहुंचा। विद्यार्थी ने प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि फीस वसूलने के बावजूद कॉलेज ने एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया है। ट्रांसफर सर्टिफिकेट मांगने पर प्रबंधन ने साफ इनकार कर दिया है। साल खराब होता देख विद्यार्थी ने विश्वविद्यालय से अपना प्रवेश अन्य कॉलेज में स्थानांतरित करने की गुहार लगाई है। विवि ने गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले को छात्र कल्याण संघ के पास पहुंचा दिया है। साथ ही इस संबंध में कॉलेज को नोटिस देने की बात कही है। गौरतलब है कि बीबीए के बाद आदित्य चौबे ने रेडियंड कॉलेज डीईटी के माध्यम से एमबीए में प्रवेश लिया था। साथ ही फर्स्ट सेमेस्टर की फीस 25 हजार रुपए भी जमा कर दी थी। अगले माह फरवरी में एमबीए के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा होने वाली है।

इसके चलते वह फार्म भरने गया तो उसका नामांकन पत्र जारी नहीं हुआ, जिसके बाद आदित्य ने कॉलेज से संपर्क किया तो बताया गया कि एमबीए में प्रवेश नहीं हुआ है। साथ ही फीस पूरी ले ली है। विद्यार्थी द्वारा उक्त फीस मांगने पर कॉलेज प्रबंधन ने देने से इनकार कर दिया है। वहीं पहले कॉलेज कैंपस बख्तावरराम नगर में था, जो अब बायपास पर पहुंच चुका है। बाद में टीसी की मांग भी विद्यार्थी ने की, लेकिन प्रबंधन ने सहयोग नहीं किया। दरअसल, बीबीए कर चुके आदित्य चौबे ने एमबीए के लिए रेडियंड कॉलेज में डीईटी के माध्यम ने फर्स्ट सेमेस्टर की 25000 रुपए फीस जमा कर दी। छात्र आदित्य का कहना है कि कॉलेज से संपर्क पर एमबीए में प्रवेश नहीं होना बताया। बल्कि फीस पूरी वसूल कर ली। राशि लौटाने से कॉलेज ने साफ मना कर दिया।

फीस लौटाने की प्रक्रिया

मंगलवार को छात्र आदित्य से दूसरे कॉलेज में प्रवेश अन्य कॉलेज में स्थानातंरित करने को कहा गया है। साथ ही इस संबंध में डायरेक्टोरेट आफ टेक्निकल एजुकेशन के समक्ष यह प्रकरण रखा जाएगा छात्र के प्रवेश संबंधित जानकारी मांगी जाएगी। साथ ही उक्त विद्यार्थी की फीस लौटाने की प्रक्रिया भी की जाएगी। - डॉ. अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डीएवीवी

प्रबंधन को देंगे नोटिस

रेडियंड कॉलेज को लेकर पूर्व में कई विद्यार्थियों ने शिकायत की है। मंगलवार को विद्यार्थी आदित्य से आवेदन लिया गया है। इसमें उसका प्रवेश नहीं होना बताया है। साथ ही कॉलेज बिना प्रवेश के फीस नहीं ले सकता है। इसके लिए प्रबंधन को नोटिस दिया जाएगा। -डॉ. एलके त्रिपाठी, अध्यक्ष छात्र कल्याण संघ

अब तक नहीं आए दस्तावेज

छात्र को डीटीई की प्रवेश प्रक्रिया से कॉलेज आवंटित हुआ था, लेकन उसके दस्तावेज अभी तक नहीं आए हैं। फीस लौटाने का आश्वासन दिया है। बावजूद इसके विद्यार्थी अपना प्रवेश अन्य कॉलेज में कराना चाहता है। कॉलेज स्थानांतरित कर दिया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बिना किसी शुल्क के बस सेवा भी शुरू की गई है। जो भी टीसी लेने आ रहा है कॉलेज प्रबंधन मदद कर रहा है। -डॉ. कमलजीत भाटिया, प्राचार्य रेडियंड कॉलेज