साइबर अटैक से बचने का प्रोग्राम बनाने गूगल ने ऑफिस में बंद किया इंटरनेट

साइबर अटैक से बचने का प्रोग्राम बनाने गूगल ने ऑफिस में बंद किया इंटरनेट

नई दिल्ली। हमेशा ऑनलाइन रहने वाले ऑफिस गूगल ने अपने दफ्तर का इंटरनेट बंद कर दिया। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल ने एक नया प्रोग्राम बनाया है। उसके लिए कर्मचारी बिना इंटरनेट ही काम करेंगे। प्रोग्राम को गूगल का पायलट प्रोजेक्ट कहा जा रहा है।

2,500 कर्मचारियों का इंटरनेट बंद किया :

अपने नए प्रोग्राम के लिए गूगल ने 2,500 कर्मचारियों का सिलेक्शन किया है, ये लोग बिना इंटरनेट काम करेंगे। बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों के कंप्यूटर पर गूगल ड्राइव और जीमेल का इस्तेमाल बिना इंटरनेट किया जा सकेगा। गूगल ने यह प्रोग्राम साइबर अटैक से बचने के लिए डिजाइन किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल के कर्मचारी अक्सर हैकर्स के निशाने पर रहते हैं। माना जा रहा है कि किसी कर्मचारी के सिस्टम पर साइबर अटैक होता भी है तो वह (हैकर) इंटरनेट न होने की वजह से सिस्टम को रिमोटली कंट्रोल नहीं कर सकेगा।

अमेरिकियों के ई-मेल हैक किये :

कुछ दिन पहले ही चाइनीज हैकर्स ने करीब 25 अमेरिकी संस्थाओं को निशाना बनाया था। इसमें माइक्रोसॉफ्ट और अमेरिकी सरकार के अधिकारियों के ई-मेल हैक किए थे।