सरकार की अपील- अर्थव्यवस्था को फिर से पैरों पर खड़ा करने घर से निकलें लोग

सरकार की अपील- अर्थव्यवस्था को फिर से पैरों पर खड़ा करने घर से निकलें लोग

लंदन। ब्रिटेन की सरकार के संस्कृति मंत्री ओलिवर डाओडेन ने घोषणा की है कि देश में 11 जुलाई रविवार से सार्वजनिक पूल, जिम, नेल बार और टैटू के पार्लरों को खोलने की अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही क्रिकेट जैसे आउटडोर खेलों और सीमित दर्शकों की संख्या के साथ आउटडोर थिएटर में प्रदर्शन की भी अनुमति भी होगी। ओलिवर ने 11 जुलाई से दुकानों के खोले जाने की घोषणा करते हुए कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो घरों से बाहर निकलें, टिकट खरीदें और जा कर आउटडोर प्ले देखें, संगीत सभाओं में शिरकत करें। लोगों को चाहिए कि वो स्थानीय अर्थव्यवस्था को फिर से पैरों पर खड़ा होने में मदद करें। इधर ब्रिटेन की सरकार ने रेस्टोरेंट उद्योग के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। यहां अगस्त तक रेस्टोरेंट में खाने वालों को 50 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके लिए 'ईट आउट टू हेल्प आउट' योजना शुरू की गई है, जिसका मकसद रेस्टोरेंट उद्योग को घाटे से उबारना और नौकरी पैदा करना है।

देश में तीन दिन में 1 लाख कोरोना केस, 8 लाख पार

भारत में कोरोना केस का आंकड़ा 1 लाख तक पहुंचने में 109 दिन लगे थे। उसके बाद अगले 15 दिन में यह आंकड़ा डबल होकर 2 लाख हो गया। अगला एक लाख नया केस जुड़ने में 10 दिन का ही वक्त लगा। फिर अगले 8 दिनों में और एक लाख नए केस सामने आ गए। फिर सिर्फ 6 दिन में कोरोना केस की संख्या 4 से पांच लाख हो गई। फिर 5 से 6 लाख केस होने में 5 दिन और 6 से 7 लाख केस होने में भी 5 दिन ही लगे, लेकिन अब 7 से 8 लाख की संख्या महज 3 दिन में ही हो गई। और यह आंकड़ा शुक्रवार को 8 लाख के पार हो गया।