जो बाइडेन क्या सोचते हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता : सऊदी प्रिंस

जो बाइडेन क्या सोचते हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता : सऊदी प्रिंस

रियाद। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाइडेन उनके बारे में क्या सोचते हैं। बाइडेन को अपने लोगों के हितों के बारे में सोचना चाहिए। दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातकों में से एक मोहम्मद बिन सलमान को एमबीएस के नाम से भी जाना जाता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका को सऊदी अरब के आंतरिक मामलों में दखल देने से बाज आना चाहिए। उन्होंने कहा, जिस तरह से हमें अमेरिका जाकर उन्हें लेक्चर देने का कोई अधिकार नहीं है, ठीक उसी तरह से उन्हें भी अधिकार नहीं है कि हमारे यहां आकर हमें ही लेक्चर दें। बता दें, ट्रंप के कार्यकाल के दौरान अमेरिका और सऊदी के रिश्ते अच्छे थे। लेकिन बाइडेन काल में मानवाधिकारों के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ी है।