विपक्ष बोला- सरकार कर रही फोन हैक, एप्पल ने भेजा मैसेज

विपक्ष बोला- सरकार कर रही फोन हैक, एप्पल ने भेजा मैसेज

नई दिल्ली।  विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें उनके आईफोन में 'सरकार प्रायोजित सेंधमारी के प्रयास' के बारे में एप्पल से चेतावनी संदेश मिला है। वहीं, केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया और कहा कि सरकार इसकी गहन जांच कराएगी। वैष्णव ने भोपाल में कहा कि यह एडवायजरी एप्पल ने 150 देशों में जारी की है।

किसे मिला मैसेज:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत एवं टीएस सिंहदेव, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, आप के सांसद राघव चड्ढा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चेतावनी मैसेज मिले हैं।

एप्पल से मुझे टेक्स्ट और ईमेल प्राप्त हुआ (कुछ स्क्रीन शॉट शेयर किए) कि सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। एचएमओ इंडिया को बचने का मौका मिल गया। अडाणी और पीएमओ धमकियां देते हैं... आपको ऐसे डरा हुआ देख कर मुझे आप पर दया आती है। - महुआ मोइत्रा, टीएमसी सांसद

देश को चलाने में उद्योगपति गौतम अडाणी नंबर एक हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फिर गृह मंत्री अमित शाह का नंबर आता है। जब भी अडाणी से जुड़ा मामला उठाया जाता है, तो एजेंसियों को जासूसी में लगा दिया जाता है। जितनी टेपिंग करनी है कर लो, हम डरने वाले नहीं हैं। हम लड़ने वाले लोग हैं। -राहुल गांधी, कांग्रेस नेता