उम्मीद थी आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी लेकिन बढ़ने लगा नशा और अपराध

उम्मीद थी आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी लेकिन बढ़ने लगा नशा और अपराध

इंदौर। अगस्त 2022 में एक वर्ष पहले राज्य सरकार से हरी झंडी मिलते ही शुरू हुआ महत्वाकांक्षी नाइट वर्किंग कल्चर देखते-देखते ही देर रात सड़कों पर और वैध-अवैध पबों में होती बेलगाम नशाखोरी की आड़ में बढ़ते अपराध और बिगड़ती संस्कृति का सबब बन गया है। इस बीच सामाजिक संगठनों की चिंता भरी गुहार और नाइट कल्चर में तबाह होते शहर के मिजाज को लेकर पक्ष-विपक्ष के राजनीतिक स्वरों ने भी इसे बंद करने को लेकर आवाज उठाई है।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तो शुरू से ही इस नाइट कल्चर का विरोध करते रहे हैं। अब इसी फेहरिस्त में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी चिट्ठी लिखकर पुन: विचार की मांग की है। सोमवार को एक जाजम पर बैठे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक जिम्मेदारों ने तय किया कि आगामी 10 दिनों की स्थिति के आधार पर इसका निर्णय लिया जाएगा।

विजयवर्गीय ने कहा हमें नाइट कल्चर और नाइट एक्टिविटी में अंतर समझना होगा।उन्होंने कहा कि इंदौर की नाइट एक्टिविटी देश में सबसे पुरानी है। दशकों से सराफा बाजार और सरवटे बस स्टैंड 24 घंटे खुला रहा है। विजयवर्गीय ने कहा कि नाइट कल्चर से हमें कोई इंकार नहीं है, लेकिन नाइट कल्चर की आड़ में जो नशा हो रहा है उसका हम विरोध करते हैं।

तय नियमों का ही पालन नहीं

शहर में नाइट कल्चर के खिलाफ प्रशासन भी मैदान में उतर आया है। कलेक्टर इलैया राजा टी ने बीआरटीएस का दौरा कर सार्वजनिक स्थानों पर स्मोंिकग करने वाले को फटकार लगाई। वहीं, पिचर्स बार चालू मिलने पर कलेक्टर ने स्टाफ को फटकार लगाते हुए आबकारी विभाग को तत्काल बार को सील करने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग ने सोमवार को एबी रोड स्थित पिचर्स पब को सील कर दिया। दरअसल, नाइट कल्चर के लिए निर्धारित रात में धूम्रपान और नशा प्रतिबंधित गतिविधियों जैसे बेसिक नियमों के प्रति शासन लचर रहा है।

बैठक में ये रहे मौजूद

सोमवार के दिन रेसीडेंसी कोठी पर इंदौर में बढ़ते अपराध और नाइट कल्चर को लेकर शहर के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, संभागायुक्त मालसिंह, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर शामिल हुए। इसके अलावा कलेक्टर इलैया राजा टी और निगमायुक्त हर्षिका सिंह मौजूद रहीं।