इंडिया को झटका दे भाजपा के साथ जा सकते हैं जयंत चौधरी

इंडिया को झटका दे भाजपा के साथ जा सकते हैं जयंत चौधरी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हैट्रिक रोकने की तैयारी में जुटे इंडिया गठबंधन को एक और बड़ा झटका लग सकता है। जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने यूपी में राष्ट्रीय लोकदल को चार लोकसभा सीटों का आॅफर दिया है। इसके बाद चर्चाएं तेज हैं कि आरएलडी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूट सकता है। बीजेपी ने जो 4 सीटें आरएलडी को आॅफर की हैं, उनमें कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा शामिल हैं। वहीं सपा चाहती थी कि उसके प्रत्याशी मुजμफरनगर, कैराना, बिजनौर लोकसभा सीटों पर आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ें। इसके चलते आरएलडी और सपा गठबंधन में टूट के कारण बनते दिख रहे हैं। काफी पहले ही जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की लखनऊ में हुई मुलाकात के बाद सात सीटों पर डील हो गई थी। इन 7 सीटों में बागपत, मुजμफरनगर, कैराना, मथुरा और हाथरस तो तय हैं लेकिन दो सीटों पर अभी भी नाम को लेकर संशय बना हुआ था। अभी यह नहीं तय हो पा रहा कि मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, नगीना और फतेहपुर सीकरी में से कौन सी और 2 सीट आरएलडी को दी जाएंगी। वहीं मुजμफरनगर में भी सपा और आरएलडी में खींचतान बताई गई थी। सपा चाहती है की हरेंद्र मलिक को वहां से आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ाया जाए। आरएलडी के कई नेता इसके खिलाफ हैं और नहीं चाहते की हरेंद्र मलिक को मुजμफरनगर की सीट दी जाए. कारण, हरेंद्र मलिक जब कांग्रेस में हुआ करते थे तब से चौधरी परिवार से पुरानी अदावत रही है।

ममता अभी भी गठबंधन का हिस्सा: राहुल

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी भी विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा हैं। राहुल गांधी ने मंगलवार को झारखंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में ये कहा। उन्होंने कहा, अगर आप ममता जी के बयानों को देखें तो पाएंगे कि वे अभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। इंडिया अलायंस के दूसरे सदस्यों में ज्यादातर गठबंधन का हिस्सा हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया से जनता दल यूनाइटेड के बाहर निकलने के सवाल पर भी राहुल गांधी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, बेशक नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन छोड़ दिया है और वे बीजेपी के पास चले गए हैं। उनके इंडिया गठबंधन छोड़ने की वजहों के बारे में आप अंदाजा लगा सकते हैं। ये चलता है. हम बिहार में इंडिया गठबंधन के रूप में ही चुनाव लड़ेंगे। हम इस बात से सहमत नहीं हैं कि हमारे बहुत से सहयोगी इस गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने ये भी बताया कि सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन के घटक दलों के बीच बातचीत चल रही है।

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अमेठी या रायबरेली में शामिल होंगे। सपा ने कहा कि अखिलेश यादव को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का निमंत्रण प्राप्त हुआ। अखिलेश यादव ने निमंत्रण स्वीकार किया एवं 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के बाद अमेठी या रायबरेली में यात्रा में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी।