कीव ने बाजार में 3 वाहन लॉंन्च करने की घोषणा की

कीव ने बाजार में 3 वाहन लॉंन्च करने की घोषणा की

नई दिल्ली। हंगेरियन मार्क कीवे ने भारत में अपने विस्तार की शुरुआत करते हुए तीन नए विश्व स्तरीय दो पहिया वाहनों के-लाइट 250वी क्रूजर, वीएस्टे 300 मैक्सी स्कूटर और सिक्सटीज़ 300आई रेट्रो क्लासिक स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां जारी बयान में यह ऐलान करते हुये इन तीनों के अलावा साल के अंत से पांच उत्पादों को लॉन्च करने की भी है। कीवे का स्वामित्व क्यूजे समूह के पास है, जो शताब्दी मार्के, बेनेली की मूल कंपनी भी है। कीवे मुख्य रूप से अपने कई तरह के उत्पादों के लिए जाना जाता है जिसमें 125सीसी से लेकर 1200सीसी तक डिस्प्लेसमेंट वाले स्कूटर, मोटरसाइकिल और एटीवी शामिल होते हैं।

बजाज ने पेट्रोल-डीजल पर कर घटाने की वकालत की

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने पेट्रोल और डीजल पर कर घटाने की वकालत की है। सीआईआई के अध्यक्ष संजीव बजाज ने मंगलवार को कहा कि केंद्र और राज्यों के आपसी सहयोग से वाहन ईंधन पर कर घटाना चाहिए। बढ़ती महंगाई की वजह से ऐसा करना जरूरी है। बजाज ने साक्षात्कार में कहा कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर कर ऐसे समय बढ़ाया था।