मेहरबान है चक्रवाती मानसून, 24 घंटे में आधा इंच बारिश

मेहरबान है चक्रवाती मानसून, 24 घंटे में आधा इंच बारिश

जबलपुर । शहर पर मानसूनी चक्रवात अभी मेहरबान है। विगत चौबीस घंटों में करीब आधा इंच बारिश से माहौल भीगा-भीगा रहा।दोपहर में धूप के साथ बारिश का लुत्फ लोगों ने लिया।शाम को भी कुछ देर बारिश हुई। अभी यह सिलसिला जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। बारिश का कुल आंकड़ा अब 742.5 मिमी तक पहुंच चुका है जो 30 इंच पार कर गया है। बारिश धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। हालाकि शहर के बरगी डेम से लेकर तमाम जलाशय लबालब हो चुके हैं। इसके बावजूद औसत बारिश का आंकड़ा अभी पीछे है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्व व मध्य मध्यप्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इसी के चलते जबलपुर,शहडोल,सागर और रीवा संभाग के जिलों में कहीं भारी तो कहीं सामान्य बारिश हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि मासांत तक बारिश का आंकड़ा 40 इंच तक जा सकता है। गत वर्ष अब तक 41 इंच बारिश हो चुकी थी।

ऐसा रहा शनिवार को मौसम का मिजाज

शनिवार को अधिकतम तापमान29.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा जो कि सामान्य रहा। आर्द्रता 90 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह 5.50व सूर्यास्त6.36 बजे हुआ। हवाओं की दिशा दक्षिणी 11 किमी प्रति घंटे रही। पूर्वानुमान में संभाग के जिलों में बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है।