बग्गा पर ‘कुरुक्षेत्र में महाभारत’

बग्गा पर ‘कुरुक्षेत्र में महाभारत’

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को दिन भर सियासी ड्रामा चला। इस ड्रामे में तीन राज्यों की पुलिस चकरघिन्नी बन गई। 7 घंटे चली नूराकुश्ती के बीच बग्गा आखिरकार दिल्ली पहुंच गए। यह पूरा मामला सुबह करीब 8:15 बजे दिल्ली में बग्गा के जनकपुरी स्थित घर से शुरू हुआ। यहां फिल्मी स्टाइल में पंजाब पुलिस की 50 सदस्यीय टीम पहुंची और बग्गा को उठा लिया। पुलिस यहां से मोहाली के लिए निकली। इस बीच, बग्गा के पिता ने दिल्ली पुलिस में कुछ लोगों द्वारा जबरन घर में घुसने, उन्हें पीटने और अपहरण की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। इसी एफआईआर के आधार पर दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत में आई। मामला भाजपा प्रवक्ता का था, सो दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया। कुछ घंटे बाद बग्गा को लेकर मोहाली के लिए निकली पंजाब पुलिस को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक लिया गया। हरियाणा पुलिस ने बग्गा को पंजाब पुलिस की हिरासत से छुड़ाया और शाम को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। देर शाम बग्गा को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया।

पंजाब एंड हरियाणा HC से भी झटका

इस मामले में पंजाब पुलिस ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी। पुलिस ने बग्गा को हरियाणा में ही रोकने की मांग की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले में पंजाब पुलिस को झटका देते हुए इस संबंध में कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया।

पंजाब पुलिस गुंडागर्दी पर उतारू, सिख को पगड़ी तक नहीं बांधने दी : भाजपा

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा- तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर जो कार्रवाई हुई है, वह बहुत शर्मनाक है। केजरीवाल ने पंजाब पुलिस के जरिए एक बुजुर्ग व्यक्ति को पिटवाया है, उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है, अभद्रता की गई है। पंजाब पुलिस इस कदर गुंडागर्दी पर उतारू है कि उन्होंने एक सिख को अपनी पगड़ी तक नहीं बांधने दी।

गिरफ्तारी को लेकर भी अलग-अलग दावे

आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का दावा है कि 29 अप्रैल को पटियाला में हुई झड़पों के मामले में बग्गा की गिरफ्तारी की गई है। इसके अलावा बग्गा द्वारा सोशल मीडिया के जरिए राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप है। उनका कहना है कि बग्गा की गिरफ्तारी एक अप्रैल को मोहाली में दर्ज एक मामले में की गई। यह केस उस टिप्पणी को लेकर था, जो बग्गा ने केजरीवाल के घर के बाहर भाजयुमो के प्रदर्शन के दौरान की थी।

केजरीवाल पर जुबानी हमला’ भी सुर्खियों में

बग्गा ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ अपने ट्वीट के लिए आम आदमी पार्टी के निशाने पर थे।

भाजपा ने कहा- बदला ले रहे केजरीवाल: बग्गा की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने पंजाब पुलिस पर उनका अपहरण करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि केजरीवाल राज्य पुलिस के माध्यम से बदला ले रहे हैं। उधर, बग्गा की मां ने भी केजरीवाल पर पंजाब पुलिस के जरिये गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है।