दोनों दलों के नामांकन हुए जमा
इंदौर। विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे के बाद शुक्रवार को दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने मुहूर्त में नामांकन फॉर्म दाखिल कर दिए हैं। औपचारिक तौर पर 30 अक्टूबर को भी नामांकन जमा करने की प्रक्रिया होगी। इसके बाद प्रत्याशियों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। आरोप-प्रत्यारोप, पांच साल की सक्रियता और क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की बानगी लेकर वे जनता के बीच वोट की गुहार लगाने पहुंचने लगे हैं। बता दें कि चुनाव को लेकर दोनों दलों के प्रत्याशी कई महीनों से सक्रिय हो गए थे। संगठन से टिकट लेने अपने आकाओं के पास पहुंचने लगे थे। क्षेत्र में सक्रिय होकर पूछपरख बढ़वाने लगे। जब गणेशोत्सव के दौरान चुनाव की घोषणा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, तभी से टिकट मिलने को लेकर आशान्वित बने रहे।
31 से पकड़ेगा जोर
सोमवार को दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशी अंतिम बार औपचारिक तौर से नामांकन दाखिल करते हुए दूसरे दिन 31 अक्टूबर से जनसंपर्क पर फोकस करना शुरू कर देंगे। वे प्रत्याशी जनसंपर्क को लेकर ज्यादा गंभीर हैं, जो पिछले चुनाव में विधानसभा भवन की देहरी पर चढ़ने से वंचित रह गए थे। जनसंपर्क के दौरान जातिगत समीकरण के साथ समाज प्रमुखों को साधने में भी प्रत्याशी पीछे नहीं हटेंगे।