युवा खिलाड़ियों में खेल जगत की ऊचाईंयों तक पहुंचने के लिए जुनून का होना जरूरी: खुरासिया

Education

युवा खिलाड़ियों में खेल जगत की ऊचाईंयों तक पहुंचने के लिए जुनून का होना जरूरी: खुरासिया

ग्वालियर। विक्रांत कॉलेज के युवा छात्र वेबिनार के माध्यम से पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया से रूबरू हुए। भारत के बल्लेबाज अमय खुरासिया ने युवा छात्रों से कहा कि खेल जगत में अपना उच्च स्थान एवं प्रतिभा प्रदर्शन के लिए जुनून का होना आवश्यक है। महाविद्यालयीन शिक्षा के साथ-साथ सभी को विभिन्न खेल स्पर्द्धाओं से जुड़ा रहना चाहिए। युवाओं को स्वर्णिम भविष्य बनाने के लिए एक अच्छी खेल प्रतिभा बहुत सहायक होती है। अध्ययन के साथ-साथ खेलों के प्रति भी युवाओं को मेहनत करनी चाहिए। विक्रांत समूह के युवा खेल प्रेमी छात्रों ने अपनी खेल जिज्ञासाओं को शांत करने हेतु खुरासिया से सवाल किऐ। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि युवा जीवन में खेलों का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। उन्होंने कहा कि मेरे अंदर क्रिकेट खेलने का जुनून था। उसी जुनून के कारण एवं खेल प्रतिभा के आधार पर भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य बना। आयोजित वेबिनार में जूम एप एवं फेसबुक के माध्यम से लगभग 750 युवा छात्रों ने सहभागिता की। आयोजित वेबिनार में विक्रांत समूह के चेयरमैन आर.एस. राठौर, सचिव विक्रांत सिंह राठौर, एम.डी. (इंदौर) नितिन सिंह तोमर, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. सत्यनारायण, समस्त प्राध्यापकगण एवं युवा छात्रों ने भाग लिया।