आरडीयू में अपने विभागों को खुद चमकाएंगे प्रोफेसर्स
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अब अपने ही विभागों को चमकाने का काम प्रोफेसर्स करेंगे। दरअसल ये कवायद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने शुरू की है करीब 10 दिन के स्वच्छता अभियान में कैंपस में सफाई के साथ विभागों को चमकाने के लिए भी कहा गया है। अभियान के शुरू होने के बाद उन विभागों में हड़कम्प का माहौल है, जिनमें आए दिन इस बात की शिकायत आती है कि प्रोफेसर आते ही नहीं है। साथ ही उन विभागों के एचओडी जहां पर विभाग की माली हालत इतनी खराब है कि कैंपस जर्जर हो चुका है।
विवि के कुलपति प्रो. वर्मा ने बताया कि कैंपस को ग्रीन कैंपस बनाने के लिए सफाई अभियान के बाद वे श्रमदान और सौंदर्यीकरण की तरफ बढ़ेंगे। इसके लिए पहला चरण है कैंपस को चमकाना, जिसके लिए शुरूआत कर दी गई है। ग्रीन कैंपस बनाने के लिए पहले कैंपस को उस लायक बनाया जा रहा है बाद में पौधों का रोपण विभिन्न संस्थाओं की मदद से कराएंगे।
बजट पर भी रहेगी नजर
विवि प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के साथ विभागाध्यक्षों को उनके विभागों के उन्नयन के लिए दिये जाने वाले बजट पर भी नजर रहेगी। निरीक्षण के दौरान उनसे यह भी जानकारी ली जाएगी कि इसके लिए आपको कितना बजट विवि से मिला था और इस बजट को कहां पर खर्च किया गया है।
करेंगे औचक निरीक्षण, देखेंगे विभाग
बताते हैं कि कुलपति ने सफाई अभियान के साथ इस बात के संकेत भी दे दिये हैं कि वे कुछ दिन बाद विभागों का औचक निरीक्षण अपनी टीम के साथ करेंगे। इस दौरान उन्हें विभागों की हालत खराब और कैंपस में सफाई व्यवस्था नहीं मिली तो विभागों के एचओडी को जबाव देने के लिए तैयार रहना होगा।