पुलवामा अटैक: 6 फरवरी को थी हमले की तैयारी, बर्फबारी ने बदल दिया प्लान

पुलवामा अटैक: 6 फरवरी को थी हमले की तैयारी, बर्फबारी ने बदल दिया प्लान

जम्मू। पिछले साल 14 फरवरी को 40 सैनिकों की शहादत से पूरे देश की आंखें नम करने वाले पुलवामा हमले पर भारत ने पाकिस्तान की आतंकी कुंडली तैयार कर ली है। एनआईए ने मंगलवार को पुलवामा हमले पर अपनी 13,500 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश की है। चार्जशीट में पाकिस्तान में छिपे बैठे हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए- मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर समेत 20 को आरोपी बनाया गया है। एनआईए की जांच में पता चला है कि 6 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड उमर फारूक और उसकी टीम के सदस्य हमले के लिए तैयार थे। इसके लिए इको कार में विस्फोटकों से भरे 2 ड्रम रखे गए थे। इसमें एक में 160 किलो व दूसरे में 40 किलो विस्फोटक रखा गया था। हमले के लिए जो वक्त तय था, उससे कुछ देर पहले कश्मीर में स्नोफॉल शुरू हो गया, जिसके बाद हाईवे बंद होने के कारण प्लान बदल गया था।