शहर में लगे होर्डिंग्स में करोड़ों का घोटाला, सभापति ने बनाई जांच कमेटी

शहर में लगे होर्डिंग्स में करोड़ों का घोटाला, सभापति ने बनाई जांच कमेटी

ग्वालियर। नगर निगम परिषद की बैठक में पार्षदों ने शहर में अवैध रूप से लगाए गए अवैध होर्डिंग्स का मामला जोर-शोर से उठाय। बैठक में प्रधानमंत्री आवास में अनियमितताओं का मामला उठाया गया। दोनों मामलों में सभापति मनोज तोमर ने जांच कमेटी गठित कर दी है। सभापति ने कहा कि जांच कमेटी ने अगर ईओडब्ल्यू को मामला सौंपने के लिए कहा है तो ईओडब्ल्यू से जांच कराई जाएगी। पार्षद बृजेश श्रीवास, पार्षद मोहित जाट, पार्षद पीपी शर्मा ने शहर में बड़ी विज्ञापन एजेंसियों के अलावा छोटी एजेंसियों द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स की जांच का मामला उठाया।

पार्षद बृजेश ने सभापति से कहा कि मैंने स्वयं 16 स्थानों पर अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स देखे हैं। इनके फोटो लिए हैं और जीपीएस लोकेशन ली है। पार्षद ने सभी चीजें सभापति के सुपुर्द कर दी हैं। पार्षद मोहित जाट ने यह मामला जोरशोर से उठाया और कहा कि अगर ईमानदारी से जांच कराई गई तो करोड़ों का घोटाला सामने आने की संभावना है। पार्षद श्रीवास का कहना है कि अकेले मैंने 16 स्थानों पर बिना अनुमति के होर्डिंग्स तलाश लिए तो शहर में न जाने कितने अनियमित होर्डिंग्स लगे होंगे?

रेवेन्यू की आयुक्त कराएं जांच

संपत्तिकर एवं निगम संपत्तियों से वसूल किए जाने वाले किराए में भी अनियमितताओं की आशंका पर आयुक्त ननि को जांच के लिए अधिकृत किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास में अनियमितता

पार्षद देवेन्द्र राठौर ने प्रधानमंत्री आवास में अनियमितताएं होने का जिक्र किया। शिकायतकर्ताओं द्वारा पेश की गईं शिकायतों का हवाला दिया और कहा कि प्रधानमंत्री आवास संबंधितों को आवंटित नहीं हुए हैं और अन्य लोग निवास कर रहे हैं। पार्षद राठौर ने कहा कि कई लोगों ने पैसे भी जमा कराए लेकिन आवास आवंटित नहीं हो सके। पार्षद की शिकायत पर सभापति ने जांच कमेटी गठित कर दी है।

होर्डिंग्स मामले में जांच कमेटी ने अगर ईओडब्ल्यू से जांच की मांग उठाई तो जांच कराई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास और रेवेन्यू मामले में भी जांच के लिए निर्देशित किया गया है। मनोज तोमर, सभापति, नगर निगम