शोरूमों का काम 75 फीसदी पूरा, उमड़ रहे ग्राहक

शोरूमों का काम 75 फीसदी पूरा, उमड़ रहे ग्राहक

ग्वालियर। व्यापार मेले में इन दिनों ऑटोमोबाइल कंपनियों के शोरूम तैयार करने का काम तेज गति से जारी है, मेला प्राधिकरण से लेकर ग्राहकों को भी मेले में शोरूम शुरू होने का इंतजार है। वाहन विक्रेताओं की मानें तो मेले में लगभग अधिकतर शोरूम का काम लगभग 75 फीसदी पूरा हो चुका है। 12 से 15 जनवरी तक व्यापार मेले में आरटीओ की छूट के साथ ग्राहकों को वाहन मिल सकते हैं। इस सेक्टर में मेले के प्रारंभ होने से पहले वाहनों की डिमांड एवं बुकिंग के लिए ग्राहक पहुंचने लगे थे। मेले के शुभारंभ से पहले ही शासन द्वारा वाहनों की खरीद पर आरटीओ रजिस्ट्रेशन पर 50 की छूट मिलने का आदेश पारित कर दिया था, इसी के बाद से ही कारोबारियों ने यहां पर शोरूम लगाने का कारोबार प्रारंभ किया था।

मेला प्राधिकरण भी इस बात को मान रहा है कि मेले में जो कारोबार होता है, उसमें सबसे अधिक व्यापार इस ऑटोमोबाइल सेक्टर में ही होता है। इसी की वजह से छूट बंद होने की वजह से जो कारोबार 150 करोड़ रुपए पर सिमट गया था, वह अब बढ़कर 1500 करोड़ से अधिक पर पहुंच गया है। मेला प्राधिकरण के मुताबिक मेले में 90 वाहन विक्रेताओं द्वारा 120 शोरूम लगाए जाते हैं।

ठेले बने परेशानी, कई दुकानों में भरा रहा पानी

मेला परिसर में अवैध तौर पर लग रहे ठेले परेशानी बन गए हैं। विभिन्न सेक्टरों में दुकानें नजर आए न आएं, लेकिन सड़क पर ठेले नजर आ रहे हैं, दूसरी ओर जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और जिन दुकानों के बाहर यह ठेले लग रहे हैं, वह खासे परेशान हो रहे हैं। इसके साथ ही मंगलवार को शहर में हुई बारिश की वजह से मेले में जो पानी भर गया था वह पूरी तरह नहीं निकला और कुछ दुकानदार पानी की वजह से बुधवार को भी परेशान होते रहे।