शटर टेंपरिंग कर ATM से रु. चुराने वाले गिरोह का नाबालिग साथी पकड़ा गया
भोपाल। एसबीआई एटीएम में शटर टेंपरिंग कर रुपए चोरी करने वाले गिरोह के नाबालिग साथी को बजरिया पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे चोरी के पांच सौ रुपए बरामद हुए हैं। गिरोह के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। मामले की शिकायत एटीएम का रखरखाव करने वाली कंपनी के मैनेजर ने पुलिस से की थी। बजरिया पुलिस के मुताबिक मुकेश मालवीय रोहित नगर फेस- 2 बावड़िया कला में रहते हैं। वह एफएसएस कंपनी में टेरेटरी मैनेजर हैं। उनकी कंपनी एसबीआई की एटीएम का रखरखाव करती है। 21 मार्च की शाम करीब साढेÞ छह से पौने सात बजे के बीच पुरुषोत्तम नगर सेमरा स्थित एटीएम से शटर टेंपरिंग कर 500 रुपये चोरी किए गए थे। इसके पहले भी एटीएम से इसी तरह रुपये निकालने की जानकारी कंपनी को मिली थी। मैनेजर मुकेश ने इसकी लिखित शिकायत बजरिया पुलिस थाने में की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बीटेक की पढ़ाई करने वाला नाबालिग हिरासत में: एएसआई अमरसिंह विमल ने बताया कि इस मामले में एक लड़के को हिरासत में लिया गया है। वह बिहार का रहने वाला है। फिलहाल निजामुद्दीन कॉलोनी पिपलानी में रहता है और प्रायवेट कॉलेज से बीटेक कर रहा है। लड़के का कहना था कि वह केवल एटीएम की रैकी करता है। इसके लिए उसे पांच सौ रुपए मिलते हैं, जबकि एटीएम से रुपए निकालने वाले दूसरे लोग होते हैं। पता चला है कि यह गिरोह भोपाल में अब तक पचास से ज्यादा वारदातें कर चुका है। पुलिस गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुट गई है। इस प्रकार देते हैं वारदातों को अंजाम: गिरोह के लोग एटीएम पर नजर रखते हैं और एटीएम खाली मिलते ही शटर में कुछ फंसा देते हैं। कोई ग्राहक जब रुपये निकालने पहुंचता है तो प्रोसेस पूरी होने के बाद नोट मशीन से बाहर नहीं आते। ग्राहक को लगता है कि मशीन में कोई खराबी होने के कारण ऐसा हुआ होगा, इसलिए वह बैंक में शिकायत करने के लिए चला जाता है। इधर पहले से घात लगाकर बैठे गिरोह के लोग एटीएम में पहुंचकर शटर में फंसा तार हटाकर पैसे निकाल लेते हैं। गिरोह के पकड़े जाने पर बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।