मुंबई पुलिस का सर्वे :72 फीसदी मस्जिदों में धीमी आवाज में बज रहे लाउड स्पीकर, कई ने हटा लिए

मुंबई पुलिस का सर्वे :72 फीसदी मस्जिदों में धीमी आवाज में बज रहे लाउड स्पीकर, कई ने हटा लिए

मुंबई। मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर मचे बवाल के बीच मुंबई पुलिस ने एक सर्वे किया है। इसमें सामने आया है कि 72 फीसदी मस्जिदों ने अपने लाउडस्पीकर का साउंड कम कर लिया है। कई मस्जिदें ऐसी हैं, जिन्होंने रमजान के महीने में अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल ही बंद कर दिया है। एक दिन पहले ही अखिल भारतीय सुन्नी जमीयअतुल-उलामा की महाराष्ट्र इकाई ने मुंबई पुलिस से मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकरों की अनुमति मांगी थी। सुन्नी जमीयअतुल-उलामा के महाराष्ट्र अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन अशरफ ने कहा कि कुछ लोग मस्जिदों में लाउडस्पीकर इस्तेमाल के खिलाफ बयान दे रहे हैं। इस वजह से हमने पुलिस से संपर्क करना बेहतर समझा।

क्या है विवाद

पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था कि यदि मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हुआ तो वह मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके बाद से यह मुद्दा तूल पकड़ रहा है।

यूपी... परिसर के बाहर न जाए स्पीकर की आवाज

सीएम योगी ने राज्य में हर धर्मस्थल के लाउडस्पीकरों पर लगाम के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इनकी आवाज परिसर से बाहर न जाए।

महाराष्ट्र... भाजपा अपने राज्यों में लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल बंद कराए

विहिप के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भाजपा वहां लाउडस्पीकरों का उपयोग बंद कराए जहां वह सत्ता में है। फिर दूसरों की बात करे। -