पहली मेड इन इंडिया फ्लाइट ने उड़ान भरी

पहली मेड इन इंडिया फ्लाइट ने उड़ान भरी

डिब्रूगढ़।मेड इन इंडिया विमान की पहली कॉमर्शियल μलाइट मंगलवार को डिब्रूगढ़ (असम) से पासीघाट (अरुणाचल) पहुंची। फ्लाइट को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई। जिस डोर्नियर-228 विमान से यह उड़ान संचालित हुई है उसे देश में ही बनाया गया है। गौतलब है कि देश में इससे पहले तक डोर्नियर 228 विमानों का उपयोग केवल सेना के लिए किया जाता था।

HAL ने बनाया विमान

विमान को सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है। इसका संचालन अलायंस एयर करेगी।