र्लनिंग लाइसेंस के लिए ओल्ड जीडीसी में 279 छात्राओं ने किया आवेदन

र्लनिंग लाइसेंस के लिए ओल्ड जीडीसी में 279 छात्राओं ने किया आवेदन

इंदौर। अब कॉलेज के स्टूडेंट्स को व्हीकल र्लनिंग लाइसेंस (ड्राइविंग लाइसेंस) बनवाने के लिए यहां- वहां चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। क्योंकि अब परिवहन विभाग द्वारा कॉलेजों में कैंप लगाकर उनके र्लनिंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। यह कैंप 17 जनवरी तक लगाया जाएगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न महाविद्यालय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ओल्ड जीडी प्राचार्य डॉ. अनूप जाग्गी ने बताया कि सोमवार ड्राइविंग लाइसेंस कैंप लगाया गया। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कैंप चला। लगभग 279 छात्राओं ने आवेदन किया।

इस मौके पर जनभागादारी समिति सदस्य अवधेश यादव ने भी व्यवस्था का जायजा लेते हुए आरटीओ विभाग द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना की। आरटीओ प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि सभी सरकारी कॉलेजों में स्टूडेंट्स ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन भर सकेंगे। मंगलवार को देपालपुर और 17 जनवरी को शासकीय ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट नंदानगर में शिविर आयोजित होगा। उक्त शिवरों में महाविद्यालयीन छात्र- छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी एवं उनके उल्लंघन संबंधी दंडित प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता तथा सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के उपाय के बारे में बताया जाएगा। 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले छात्र-छात्राओं हेतु र्लनिंग लाइसेंस की प्रक्रिया बताई गई। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। आवेदन के साथ विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति, स्वयं के दो फोटो और वोटर आईडी या आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करना होगी।