900 कालेजों की अब ऑनलाइन सुनवाई

900 कालेजों की अब ऑनलाइन सुनवाई

भोपाल। एडमिशन एंड फीस रेगुलेशन कमेटी (एएफआरसी) के चेयरमैन रविन्द्र रामचन्द्र कान्हेरे ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। कान्हेरे के पदभार संभालने के साथ ही कॉलेजों की फीस तय करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। नवनियुक्त अध्यक्ष कान्हेरे ने कोरोना संकट के चलते सभी 900 कॉलेजों की आॅनलाइन सुनवाई करने का निर्णय लिया है। एएफआरसी को बीएड, बीपीएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, एमएड, एमपीएड कोर्स वाले करीब 900 कॉलेजों की फीस तय करना है। कान्हेरे ने कॉलेज संचालक और निदेशकों को सुरिक्षत रखते हुए ऑनलाइन सुनवाई कर फीस तय करने का निर्णय लिया है। इसके चलते ओएसडी आलोक चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस हाल बनवाया है। इसमें सभी सदस्य बैठकर कॉलेजों से फीस पर तिथिवार ऑनलाइन जिरह करेंगे। फीस कमेटी को उच्च शिक्षा, तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा विभाग के कालेजों की फीस निर्धारित करना है। इसमें उच्च शिक्षा के 600, चिकित्सा शिक्षा के 100 और तकनीकी शिक्षा के 200 कॉलेज शामिल हैं। फीस कमेटी को सबसे ज्यादा प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग से बीएड कोर्स संचालित करने वाले करीब 500 कालेजों के प्राप्त हुए हैं।