युवती के इनकार से नाराज युवक ने लगाया संक्रमित इंजेक्शन, दो धराए

युवती के इनकार से नाराज युवक ने लगाया संक्रमित इंजेक्शन, दो धराए

इंदौर। युवती ने संबंध बनाने और मिलने से इनकार किया तो कथित प्रेमी ने सबक सिखाने उसे संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। इसके लिए दोस्तों को 5 हजार रुपए देकर तैयार किया था। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आए फुटेज के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक... मल्हारगंज थाना क्षेत्र निवासी फरियादिया ने बताया कि वह 12 मार्च को शाम 7 बजे बहन के साथ एक्टिवा से सराफा होते हुए घर जा रही थी, तभी रास्ते में युवक सड़क पर शक्कर बीन रहा था। इसके चलते मुझे गाड़ी रोकना पड़ी, तभी अचानक एक युवक ने पीछे से आकर कमर पर इंजेक्शन चुभाया। मैं चिल्लाई तो वह इंजेक्शन छोड़कर भाग निकला।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

जांच के बाद पुलिस ने आरोपी किशोर पिता राजकुमार कोरी निवासी इंदिरा नगर को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि कई बार फरियादिया का पीछा कर संबंध बनाने का दबाव बनाया, लेकिन युवती ने मना कर दिया, इसलिए अपने साथी संजय वर्मा निवासी रानीपुरा के साथ मिलकर कुछ संक्रमित रक्त की व्यवस्था की और इंजेक्शन में भरकर फ्रिज में रख दिया। अन्य दो साथियों आकाश बौरासी और रोहन निवासी मालवा मिल को 5 हजार रुपए देकर फरियादियों को रक्त भरा इंजेक्शन लगाने की योजना बनाकर भेजा था, जिसमें से एक दोस्त ने फरियादियों को जानबूझकर शक्कर फैलाकर रोका और दूसरे दोस्त ने वारदात की।

दिसम्बर से कर रहा था युवती को परेशान

फरियादिया ने बताया कि इंदिरा नगर में रहने वाला युवक दिसम्बर-2023 से मुझे परेशान कर धमकी देता है कि मुझसे बात नहीं करोगी तो जान से खत्म कर दूंगा। मामले में पुलिस ने आरोपी पर धारा 354(घ), 324,506 में केस दर्ज कर लिया था।

ब्लैड से कर चुका है हमला

आरोपी ने बताया कि फरवरी-2023 में भी फरियादियों पर छत्रीपुरा क्षेत्र में ब्लैड से हमला कराया था। बदला लेने की नीयत से दिसम्बर-2023 में भी इंजेक्शन लगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।