कनाडा में एक और खालिस्तान समर्थक की हत्या, भारत ने वहां के नागरिकों की वीजा सर्विस रोकी

कनाडा में एक और खालिस्तान समर्थक की हत्या, भारत ने वहां के नागरिकों की वीजा सर्विस रोकी

टोरंटो/नई दिल्ली। गुरुवार का दिन भारत-कनाडा संबंधों में और ज्यादा तनाव लेकर आया। कनाडा में एक और खालिस्तानी समर्थक गैंगस्टर की हत्या कर दी गई। वहीं भारत ने कनाडा के नागरिकों को दिए जाने वाले वीजा अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिए। कनाडा ने देश में सुरक्षा खतरों को लेकर भारत द्वारा जारी किए गए यात्रा परामर्श को खारिज करते हुए कहा कि यह सबसे सुरक्षित देशों में से एक है।

2भारत कनाडा के डिप्लोमैट्स को वापस भेजेगा:

भारत ने कहा कि कनाडा के डिप्लोमैट्स ज्यादा संख्या में भारत में है। भारत के डिप्लोमैट्स उतनी संख्या में कनाडा में नहीं हैं। ऐसे में और डिप्लोमौट्स कनाडा वापस जाएंगे, जिससे संख्या बराबर हो। ट्रूडो पूर्वाग्रह ग्रस्त : भारत ने कहा कि ट्रूडो के आरोप कुछ हद तक पूर्वाग्रह और राजनीति से प्रेरित हैं। ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के का आरोप लगाया था।

गैंगस्टर सुखदुल सिंह की हत्या :

पंजाब के सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की अज्ञात लोगों ने कनाडा के विनिपेग शहर में हत्या कर दी। इसे कुछ गैंग के बीच आपसी दुश्मनी का परिणाम माना जा रहा है। भारत में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित 18 मामले थे। वह दिसंबर 2017 में कनाडा भाग गया था। दुनेके बंबीहा गिरोह का सक्रिय सदस्य था।

कनाडा के नागरिकों के लिए नए वीजा रोके :

तनाव के बीच भारत ने कनाडा के लिए अपनी वीजा सेवाएं अगले नोटिस तक स्थगित कर दी हैं। भारत ने मौजूदा विवाद के मद्देनजर कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित की है। कनाडाई नागरिकों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच का काम करने वाली एक निजी एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर एक सूचना जारी की है। सूचना में कहा गया है कि भारतीय वीजा सेवाओं को अगले नोटिस तक निलंबित कर दिया है।