कोका कोला-नेस्ले ने किया इजराइल का समर्थन, तुर्किये ने लगाया बैन

तुर्किये की संसद अध्यक्ष बोले- कंपनियों के उत्पाद नहीं बेचे जाएंगे, जो सामान खरीदा, उसे फेंकेंगे

कोका कोला-नेस्ले ने किया इजराइल का समर्थन, तुर्किये ने लगाया बैन

अंकारा। तुर्किये की संसद ने इजराइल का कथित समर्थन करने के लिए अपने रेस्तरां से कई उत्पादों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें कोका- कोला और नेस्ले जैसे उत्पाद शामिल हैं। तुर्किये की संसद के अध्यक्ष नोमान कर्तुलमस ने कहा कि संसद उन उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करेगा, जो इजराइली आक्रामकता का समर्थन करती हो। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया कि इजराइल का समर्थन करने वाली कंपनियों के उत्पाद संसद परिसर में रेस्तरां, कैफेटेरिया और चाय घरों में नहीं बेचे जाएंगे। नोमान कर्तुलमस ने कहा है कि अब से हम इन कंपनियों से कुछ नहीं खरीदेंगे और जो खरीद लिया है, उसे फेंक देंगे। हालांकि संसदीय सूत्र ने कहा कि कोका- कोला पेय पदार्थ और नेस्ले इंस्टेंट कॉफी ही एकमात्र ब्रांड थे जिन्हें मेनू से हटाया गया। यह फैसला इजराइल का समर्थन करने के लिए इन कंपनियों के खिलाफ भारी सार्वजनिक आक्रोश के बाद लिया गया। बता दें, एक महीने पहले दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के बाद से इजराइल गाजा पर बमबारी कर रहा है। इजराइली हमले में 4,100 बच्चों सहित 10,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

जनता की मांग के बाद लिया गया फैसला

तुर्किये के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों कंपनियों का नाम लिया था। यह कार्यकर्ता उन इजराइली वस्तुओं और पश्चिमी कंपनियों के बहिष्कार की अपील करते हैं जिन्हें वे इजराइल का समर्थन करने वाले के रूप में देखते हैं। तुर्किये की संसद का यह फैसला किसी सरकार या प्रमुख संगठन द्वारा इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच एक महीने से चल रहे युद्ध पर बड़े ग्लोबल ब्रांडों को निशाना बनाने वाला पहला कदम है। बता दें तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और उनकी सरकार ने गाजा पर इजराइल के हमले और यरूशलेम के लिए पश्चिमी समर्थन की तीखी आलोचना की है।

इजराइली राजदूत की अपील- बंधकों के लिए जलाएं एक दीया

इधर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलॉन ने भारतीयों से खास अपील की है। उन्होंने कहा है कि उनके देश के उन बंधकों के लिए आशा का दीया जरूर जलाएं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, जिस तरह दिवाली पर भगवान राम की वापसी का जश्न दीये जलाकर मनाया जाता है, उसी तरह हमारे प्रियजनों की वापसी की उम्मीद में एक दीया जलाया जाना चाहिए।

यूएन चीफ बोले- गाजा बन रहा बच्चों की कब्रगाह

इसबीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि गाजा बच्चों की कब्रगाह बनता जा रहा है। गुटेरेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि गाजा के हालात मानवीय संकट से कहीं ऊपर हैं। उन्होंने कहा कि गाजा में हर गुजरते घंटे के साथ युद्ध विराम की जरूरत बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा, जंग की शुरुआत से फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी के 89 कर्मचारी मारे गए हैं। वहीं फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में हर दस मिनट में 1 बच्चे की मौत हो रही है, साथ दो बच्चे घायल हो रहे हैं।

हमास के लिए हथियार बनाने वाला महसीन ढेर

गाजा पट्टी में टैंक और भारी हथियारों के साथ अंदर तक घुस चुकी इजराइली सेना ने दावा किया है कि जमीनी हमलों में हमास के एक शीर्ष हथियार निर्माता महसीन अबू जिना को मार गिराया गया है। महसीन अबू जिना हमास लड़ाकों के लिए टैंक रोधी या जमीन से जमीन पर मार करने वाले हथियार बनाता था।

राष्ट्रपति बना तो जंग का हिस्सा नहीं बनूंगा: रामास्वामी

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में शामिल भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने गैर-हस्तक्षेपवादी विदेश नीति की वकालत करते हुए कहा कि अमेरिका को अपने हथियार इजराइल भेजना बंद करना होगा। इसके साथ इजराइल को मिलने वाली आर्थिक मदद भी रोकनी होगी। रामास्वामी ने कहा कि अमेरिका को सिर्फ कूटनीति के स्तर भी ही इजराइल का साथ देना चाहिए, तभी इजराइल अपने पैरों पर खड़ा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका, इजराइल को केवल राजनयिक आयरन डोम की पेशकश करनी चाहिए, सैन्य नहीं। उन्होंने कहा, यदि मैं राष्ट्रपति बना तो अमेरिका को किसी भी जंग का हिस्सा नहीं बनने दूंगा।