जिले में किसी हितग्राही से नहीं हुई पीएम से बात, 1905 को मिले 10-10 हजार रुपए

जिले में किसी हितग्राही से नहीं हुई पीएम से बात, 1905 को मिले 10-10 हजार रुपए

जबलपुर । कोरोना काल में समाज के अंतिम तबके के छोटे व्यवसाय करने वाले जैसे फेरी लगाकर सब्जी बेचने वाले या इस तरह के अन्य कार्य कर अपना परिवार चलाने वाले लोगों को मदद देने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 10 हजार रुपए का ऋण बैंकों के माध्यम से दिलवाया जा रहा है। इस योजना की जमीनी हकीकत देखने बुधवार को पीएम ने देश के कई हितग्राहियों से लाइव बातचीत की है। हालाकि जबलपुर जिले में तो किसी भी हितग्राही से पीएम की बात नहीं हुई है,मगर इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंकों में रिकॉर्ड भीड़ रोजाना देखी जा रही है। नगर निगम ने स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत पंजीयन किए थे जो कि 87 हजार तक पहुंच गए थे। इनमें से 52 हजार आवेदन निरस्त कर दिए गए क्योंकि अपात्रों नेभी इस योजना के तहत आवेदन कर दिए थे। 35 हजार आवेदकों को पात्र माना गया। इनमें से अब तक केवल 1905 हितग्राहियों को ही 10-10 हजार रुपए बैंकों से मिल गए हैं। इस 10 हजार में से पहली किश्त के रूप में 945 रुपए काटकर बैंक हितग्राही को दे रहे हैं साथ ही ये निर्देश भी दे रहे हैं कि हर माह नियत तारीख तक किश्त बैंक में जमा कर देना।

आॅनलाइन जा रहे बैंकों में प्रकरण

योजना के तहत हर बैंक को 200 प्रकरणों में ऋण देने का टारगेट जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है जिसका लाभ लेने लोग बैंकों में उमड़ रहे हैं। वहीं 16 हजार प्रकरण बैंकों को आॅन लाइन भेजे गए हैं। बैंकों में हितग्राहियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं,नियमित कामकाज के साथ इस योजना का लाभ देने के लिए बैंक कर्मचारियों की मुसीबत हो गई है। बैंकों के आला प्रबंधकों को ऊपर से इस योजना को जल्द पूरा करने के निर्देश हैं। इन्हें मिलेगा लाभ फल सब्जी,चाय का ठेला लगाने वाले, ब्रेड,पकौड़ा व अंडे बेचने वाले, फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले,हेयर सेलून, पान की दुकान, ड्राय क्लीनर्स आदि को इस योजना में शामिल किया गया है।

स्वनिधि संवाद का सीधा प्रसारण हुआ

मानस भवन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत लाभान्वित पथ विक्रेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद का कार्यक्रम स्वनिधि संवाद का सीधा जिले के सभी नगरीय निकायों में किया गया। स्वनिधि संवाद के सीधे प्रसारण का जिले का मुख्य कार्यक्रम यहां राईट टाउन स्थित मानस भवन आडिटोरियम में आयोजित किया गया,जहां योजना से लाभान्वित शहर के कई पथ विक्रेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री के संबोधन तथा हितग्राहियों से संवाद के सीधे प्रसारण के लिये मानस भवन में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। स्वनिधि योजना से जिले सभी नगरीय निकायों में 7 हजार 184 हितग्राहियों के खाते में सीधे राशि ट्रांसफर की गई जिसमें जबलपुर शहर के 5 हजार 254 हितग्राही है। इस अवसर पर संभागीय कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी, नगर निगम आयुक्त अनूप सिंह ,परियोजना अधिकारी नगरीय विकास अभिकरण श्री त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी और हितग्राही उपस्थित थे।