ईपीएफओ का लक्ष्य : मेंबर-पेंशनर्स को तत्पर मिलना चाहिए सेवा

ईपीएफओ का लक्ष्य : मेंबर-पेंशनर्स को तत्पर मिलना चाहिए सेवा

जबलपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय अपर आयुक्त मप्र-छग वी. रंगनाथन रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर आए। स्पोर्टस क्लब में इंडोर गेम्स समापन अवसर पर शामिल होने आए बी. रंगनाथन ने पीपुल्स समाचार से खास चर्चा में बताया ईपीएफओ का लक्ष्य है कि मेंबर-पेंशनर्स को जो सेवाएं मिलना है वे तत्पर मिले। हायर पेंशन स्कीम के सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि इसमें कोई रेग्यूलेशन चेंज नहीं होगा। चेंज करने की जरूरत ही नहीं है। पेंशनर्स के डेटा की पुष्टि का काम तेजी से किया जा रहा है इसके लिए हर रीजनल ऑफिस में टीमें काम में जुटी हुई हैं। लगभग सभी रीजनल ऑफिसों से भी डेटा चला गया है।

श्री रंगनाथन ने कहा कि निधि आपके निकट 2.0, तत्पर, प्रयास जैसे प्रोग्राम से शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने में हम काफी हद तक सफल रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि पेंशनर्स की शिकायतों के निराकरण का समय और कम किया जाए, इसके लिए लगातार बैठक कर मंथन किया जा रहा है। ईपीएफओ तीन बिंदुओं पर विशेष तौर से काम कर रहा है इनमें पहला हायर वेजेस, दूसरा कांट्रेक्ट वर्कर की समस्याओं का निराकरण व तीसरा मृत्यु दावा प्रकरणों का निराकरण कम से कम समय में करना।

काम की गुणवत्ता बेहतर हो यह प्राथमिकता

चर्चा में श्री रंगनाथन ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि काम की गुणवत्ता बेहतर हो। इसके लिए जरूरी है कि कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच बेहतर समन्वय होना। जबलपुर रीजनल कार्यालय में बेहतर काम हो रहा है।