धरती पर निगरानी करने इसरो ने अंतरिक्ष में भेजे 3 सेटेलाइट

धरती पर निगरानी करने इसरो ने अंतरिक्ष में भेजे 3 सेटेलाइट

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इस साल के पहले मिशन में सोमवार को धरती की निगरानी करने वाले सेटेलाइट ईओएस-04 और दो अन्य छोटे सेटेलाइट सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिए। अगले कुछ दिनों में सेटेलाइट आंकड़े उपलब्ध कराने लगेगा। इसरो ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी52) के जरिए चौथे पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (ईओएस-04) का आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।