भारत को चटगांव पोर्ट के इस्तेमाल की पेशकश

भारत को चटगांव पोर्ट के इस्तेमाल की पेशकश

ढाका। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान शेख हसीना ने जयशंकर से कई मसलों पर बातचीत की। बताया जा रहा है कि इस दौरान शेख हसीना ने भारत को अपने चटगांव बंदरगाह का उपयोग करने की इजाजत देने की पेशकश की है। यदि ऐसा होता है तो भारत के पूर्वोत्तर राज्यों खासकर त्रिपुरा, मिजोरम, असम और मणिपुर को माल की आवाजाही में बहुत सहूलियतें हो सकती हैं। असल में पहाड़ी इलाका होने की वजह से इन राज्यों में भारत के बाकी हिस्सों से माल के आने जाने में काफी दिक़्कतें आती हैं। चटगांव पोर्ट के इस्तेमाल की इजाजत मिलने पर बांग्लादेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्से से भारत के पूर्वोत्तर इलाकों की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी। भारत इस पोर्ट का इस्तेमाल 1965 तक करता था, लेकिन तब पाकिस्तान से लड़ाई छिड़ने के बाद यह सुविधा बंद हो गई। 1971 में बांग्लादेश के बनने के बाद भी यह संपर्क सुविधा बहाल नहीं हो सकी।