लोकसभा चुनाव: आचार संहिता लागू, सात मई को होगा मतदान, शस्त्र लाइसेंस निलंबित

लोकसभा चुनाव: आचार संहिता लागू, सात मई को होगा मतदान, शस्त्र लाइसेंस निलंबित

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के बाद आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 7 मई को मतदान होगा और मतों की गिनती 4 जून को होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 40 हजार 297 मतदाता हैं। इनमें ग्वालियर जिले के 16 लाख 27 हजार 466 मतदाता शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में इसके अलावा शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 5 लाख 12 हजार 831 मतदाता शामिल हैं।

श्रीमती चौहान ने बताया कि राजनैतिक सभाओं व जुलूस आयोजन, वाहन व लाउड स्पीकर इत्यादि की पूर्व अनुमति लेनी होगी। किसी एक विधानसभा क्षेत्र के लिए इनकी अनुमति संबंधित एसडीएम एवं एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र के लिए अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की जाएगी और जुलूस इत्यादि संबंधी अनुमतियां पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर दी जायेगी। इसके साथ ही चुनाव संबंधी हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी और संपूर्ण निर्वाचन में सभाओं, जुलूसों, क्रिटिकल एवं नाजुक घटनाओं आदि की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कलेक्टर ने चुनावी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक भी ली।

सी-विजिल एप व कंट्रोल रूम में कर सकते हैं शिकायत

आचार संहिता के उल्लंघन इत्यादि से संबंधित शिकायतें ऑनलाइन सी-विजिल एप के माध्यम से की जा सकती हैं। इस एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण 100 मिनट के भीतर संबंधित एफएसटी ) के जरिए कराया जाएगा। इसके अलावा टोलफ्री नंबर 1950 एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम के 0751- 2446230 पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।

आचार संहिता के चलते नगर निगम ने हटाए पोस्टर-बैनर

लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी शहर में लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाने की सम्पत्ति विरुपण नियम के तहत कार्रवाई निगम मदाखलत अमले द्वारा की गई। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों एवं मुख्य मार्गों की साईड दीवारों पर नियम विरुद्व लगे पोस्टर, बैनर एवं होर्डिंग्स को हटाने के लिए स्टेशन चौराहा, पड़ाव चौराहा, फूलबाग चौराहा, गुरूद्वारा चौराहा, नदी गेट चौराहा, इंदरगंज चौराहा, दौलतगंज होते हुये महाराज बाड़ा, हेमू कालानी चौक, केआरजी चौराहा, जेएएच चौराहा, मेडीकल सभागार, चेतकपुरी, राजमाता सिंधिया चौराहा, गोला का मंदिर चौराहा, बारादरी चौराहा, 7 नम्बर चौराहा, किलागेट, थाटीपुर चौराहा सहित सभी रोडों एवं क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।

स्वास्थ्य संबंधी कारण पर मेडिकल बोर्ड से कराना होगी जांच

निर्वाचन कार्यक्रम में अवकाश स्वीकृति, मुख्यालय छोड़ने की अनुमति तथा निर्वाचन ड्यूटी से छूट के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रक्रिया तय कर दी है। इसके लिए जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार को अधिकृत किया है। निर्वाचन कार्य से मुक्ति एवं अवकाश प्राप्त करने के लिए आवेदन कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 104 में सोमवार से शुक्रवार को 10:30 से सायं 5:30 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। यदि किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से कोई निर्वाचन कार्य से मुक्ति चाहता है तो संबंधित को मेडिकल बोर्ड से जांच कराकर व स्पष्ट टीप अंकित कराकर सर्टिफिकेट लेना होगा। स्वास्थ्य संबंधी आवेदन के निराकरण के तारतम्य में प्रति सप्ताह बुधवार एवं शनिवार को जिला चिकित्सालय मुरार में मेडिकल बोर्ड बैठेगा।

बाल भवन में स्थापित हुआ कंट्रोल रूम

निगमायुक्त हर्ष सिंह ने बाल भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया है कंट्रोल रूम का प्रभारी अधीक्षण यंत्री जेपी पारा को बनाया है। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बाल भवन में कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधी कार्य और कार्यों की जानकारी का समय पर आदान-प्रदान करना रहेगा। साथ ही निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को लिपिबद्ध कर निराकरण भी किया जाएगा।