आदिवासियों की जरूरतों को पीएम व सीएम ने प्राथमिकता से पूरा किया

आदिवासियों की जरूरतों को पीएम व सीएम ने प्राथमिकता से पूरा किया

सतना।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को माता शबरी की जयंती के अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस दौरान शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों की जरूरतों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया है। यही भाजपा की खासियत भी है कि जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर सतना शाह ने मुख्यमंत्री के साथ दीप जलाकर जनजाति महाकुंभ का शुभारंभ किया। यहां कोल समाज की 51 बेटियों ने गृहमंत्री को फूल भेंटकर उनकी अगवानी की। इस दौरान शाह ने 50,699 लाख के कार्यों का शिलान्यास व 2,556 लाख के कार्यों का ई-लोकार्पण किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने भी 532 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में कोल जनजाति का योगदान स्वर्णाक्षरों में अंकित है। 

कोल समाज के हर भूमिहीन को मिलेगी जगह : सीएम

सीएम ने कहा कि डेढ़ साल पहले 18 सितंबर को शाह जबलपुर आए थे, तब संकल्प लिया था कि जनजाति समाज का जीवन बदलेंगे। हमने 14 संकल्प लिए थे, उसी के तहत पेसा एक्ट लाए। रीवा जिले में जर्जर कोलगढ़ी का जीर्णोद्धार कराएंगे। राजा नागर कोल की गढ़ी की मरम्मत कराएंगे, बाउंड्री बनाएंगे, पार्क बनाएंगे और मां शबरी की प्रतिमा स्थापित करेंगे। सरकार इसमें 3.50 करोड़ खर्च करेगी। बड़ी संख्या में कोल समाज के लोग भूमिहीन हैं। हम संकल्प लेते हैं कि कोल समाज के हर भूमिहीन को रहने की जगह उपलब्ध कराएंगे। मैहर के शबरी आश्रम का लोकार्पण होगा और कोल समाज के देवी देवताओं के स्थानों का भी विकास होगा। समाज के बेटे बेटियों को व्यवसाय के लिए लोन देंगे, ब्याज की सब्सिडी सरकार देगी, गारंटी भी लेंगे। 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। हम रीवा में पीजी हॉस्टल और सतना में गर्ल्स होस्टल बनाएंगे।

मप्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज गरीबों के हितैषी

शाह ने भारत माता के जयकारे के साथ कहा कि यहां के जयकारे की आवाज मेघालय तक जानी चाहिए, मोदी जी आज मेघालय में हैं। शाह ने शिवराज को गरीबों के हितैषी और मप्र का लोकप्रिय मुख्यमंत्री कहा। मैं तीसरी बार मां शारदा की धरती पर आया हूं, जब भी आया, तब नई ऊर्जा लेकर गया हूं। आप भाग्यशाली हैं कि आप उनके सानिध्य में रहते हैं।

पीएम के नेतृत्व में शाह ने गढ़ा नया भारत : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें और संकल्प लेने हैं, ताकि जनजातियों का उत्थान हो। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में शाह ने नया भारत गढ़ दिया है। पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह इसलिए आए, क्योंकि आतंक, अन्याय और भ्रष्टाचार का अंत करना था। गरीबों को भोजन मिल जाए। गरीब का इलाज हो जाए, कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो जाए, इसलिए मोदी आए, शाह आए।