पॉल्यूशन लेवल पहुंचा 400 के करीब करोड़ों की चली आतिशबाजी

पॉल्यूशन लेवल पहुंचा 400 के करीब करोड़ों की चली आतिशबाजी

ग्वालियर। दीपावली के त्योहार पर तमाम अपील के बाद भी शहरवासियों ने जमकर पटाखे खरीदे और चलाए, इसी के चलते रविवार के दिन शहर में पॉल्यूशन का लेवल 400 के करीब जा पहुंचा। रविवार और सोमवार को सबसे ज्यादा प्रदूषित एयर क्वालिटी इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक महाराज बाड़ा क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया, यहां एक्यूआई लेवल 384 दर्ज किया गया। प्रदूषण के मामले में फूलबाग दूसरे नंबर पर रहा, यहां एक्यूआई 379 दर्ज किया गया। शहरी क्षेत्र के सिटी सेंटर में यह 354 दर्ज किया गया।

जानकारों का कहना है दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर आतिशबाजी चले नहीं यह संभव नहीं था, लोगों ने अपनी जेब के हिसाब से ज्यादा धुआं करने वाले पटाखे ही फोड़े हैं। ग्रीन आतिशबाजी खरीदने वाले कम लोग ही थे 2 दिन की गंदगी का असर देखा गया है। दूसरी ओर गिरवाई एवं मेला ग्राउंड में लगे बाजार में दीपावली के दिन सुबह से लेकर देर शाम तक ग्राहकी की चहल-पहल रही और करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ। दीपावली के पूजन के बाद जो पटाखे चलने का सिलसिला प्रारंभ हुआ वह आधी रात के बाद भी जारी रहा है।