प्रधानमंत्री की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन

प्रधानमंत्री की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें बुधवार को अहमदाबाद के एक कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार प्रधानमंत्री मोदी, उनके भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में गांधीनगर में सुबह करीब 9:30 बजे किया गया। अंतिम संस्कार में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और शंकरसिंह वाघेला, उद्योगपति गौतम अडाणी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि कुछ दिनों बाद मोदी के पैतृक स्थान वडनगर में एक शोकसभा आयोजित की जाएगी।

देश और दुनिया ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

पीएम की मां के निधन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाएं दी। देश के साथ ही दुनिया से कई नेताओं, बॉलीवुड और अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर शोक संवेदना व्यक्त की। बता दें कि हीराबेन के परिवार में उनके पांच बेटे सोमाभाई, अमृतभाई, नरेंद्र मोदी, प्रह्लादभाई, पंकजभाई और बेटी वसंतीबेन हैं।

1शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम

मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। -नरेंद्र मोदी, पीएम

भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, नरेंद्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेगी। - शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश