आरजीपीवी : ऑनलाइन एग्जाम के 28 हजार स्टूडेंट्स के रिजल्ट जारी 

आरजीपीवी : ऑनलाइन एग्जाम के 28 हजार स्टूडेंट्स के रिजल्ट जारी 

ऑफलाइन ओपन बुक एग्जाम 15 से
भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अंतिम सेमेस्टर की आनलाइन एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जबकि मंगलवार से प्रथम से सातवें सेमेस्टर तक फेल और एक्स स्टूडेंट की एग्जाम शुरू हो रहे हैं। एग्जाम में शामिल सभी विद्यार्थियों के रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। आरजीपीवी ने उन विद्यार्थियों के रिजल्ट रोक दिए हैं, जिन्होंने प्रैक्टिकल नहीं दिए हैं।
आरजीपीवी प्रथम से सातवें सेमेस्टर की ओपन बुक एग्जाम लेने के पहले गत सप्ताह खत्म आनलाइन एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। आरजीपीवी ने गत सप्ताह तक इंजीनियरिंग और फार्मेसी के अंतिम सेमेस्टर के एग्जाम आनलाइन लिए थे। परीक्षा में करीब 32 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें इंजीनियरिंग के 28 हजार और फार्मेसी करीब चार हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें करीब 28 हजार विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी किए गए हैं। इसमें इंजीनियरिंग के करीब साढ़े 24 हजार और फार्मेसी के करीब साढ़े तीन हजार विद्यार्थी पास हुए हैं। शेष रहे विद्यार्थियों के रिजल्ट रोक दिए गए हैं। क्योंकि उन्होंने प्रैक्टिकल के अंक आरजीपीवी नहीं पहुंच सके हैं। उनके अंक आने के बाद उनके भी रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। अभी इंजीनियरिंग के करीब 3600 और फार्मेसी के सवा तीन सौ विद्यार्थियों के रिजल्ट रोके गए हैं।
ओपन बुक एग्जाम देने के वाले 50 हजार विद्यर्थियों को रिजल्ट आने से काफी राहत मिलेगी। परीक्षा नियंत्रक एके सिंह का कहना है कि ओपन बुक एग्जाम के टाइम  टेबिल काफी पहले जारी कर दिया गया था। इससे विद्यार्थियों ने एग्जाम देने की सभी तैयारियां पूरी कर ली होंगी। कई विद्यार्थी ऐसे हैं, जो आनलाइन एग्जाम के बाद ओपन बुक एग्जाम भी देंगे। उनको अंतिम सेमेस्टर के रिजल्ट मिलने से काफी राहत मिलेगी।