वीवर्स को प्रमोट करने के लिए साड़ी लवर्स ने पहनीं साउथ इंडियन साड़ियां

वीवर्स को प्रमोट करने के लिए साड़ी लवर्स ने पहनीं साउथ इंडियन साड़ियां

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (7 अगस्त) के मौके पर साड़ी ग्रुप शाटिका ग्रंथ ने अपनी पहली वर्षगांठ मनाई, जिसका आयोजन होटल ताज लेक फ्रंट में किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की थीम केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साउथ इंडियन हैंडलूम साड़ी रखी गई। समूह का प्रयास है कि आत्मनिर्भर भारत होने की कड़ी में मप्र सहित अन्य प्रांतों के कारीगरों की मेहनत भी साड़ी लवर्स के सामने आ सके। इस मौके पर विशाखा श्रीवास्तव, स्नेहा अग्रवाल, डॉ. अबोली गोरे, संगीता श्रीवास्तव, दीप्ति शर्मा, गोल्डी गौर उपस्थित रहीं।

महिलाओं ने टेक्सटाइल क्विज में लिया भाग

भोजपुर क्लब में नेशनल हैंडलूम डे के मौके पर साड़ी स्पीक भोपाल चेप्टर द्वारा हैंडलूम टूर आफ इंडिया इवेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी मेंबर्स ने हेरिटेज टेक्सटाइल वॉक की। लगभग 80 लेडीज ने वीवर्स द्वारा बुनी गईं साड़ियां पहनकर रैंप वॉक की। इस मौके पर केबीसी की तर्ज पर कौन बनेगी हैंडलूम मती क्विज भी हुआ जिसमें भारत के टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े सवाल किए गए। इस मौके पर डॉ. विनीता मेवाड़ा, दीपिका, संयुक्ता बैनर्जी, नेहा शर्मा, रश्मि जैन, नीता दीप वाजयेपी, हनी केहलन मनीषा पवार, किरण श्रीवास्तव मौजूद रहीं।

मेहनतकश बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए किया आयोजन

हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने और मेहनतकश बुनकरों के सम्मान में हमने यह आयोजन किया साथ ही आगे आने वाली नई पीढ़ी के लिए भी एक धरोहर के रूप में साड़ी परंपरा का निर्व हन हो यह हमारा प्रयास है। हमारे ग्रुप शाटिका ग्रंथ के साथ युवा महिलाएं भी जुड़ रही हैं और शौक से साड़ी पहन रही हैं। शालिनी गुप्ता, फाउंडर, शाटिका ग्रंथ

वीवर्स को प्रमोट करने हैंडलूमा साड़ी पहनकर की रैंप वॉक

हमने चरखा के साथ फोटो शूट कराया और हैंडलूम साड़ियां पहनकर रैंप वॉक किया। इस मौके पर आडियो-विजुअल क्विज भी हुआ जो कि लेडीज ने एंजाय किया । इवेंट वीवर्स को प्रमोट करने के लिए किया गया। सपना सिंह परमार, मेंबर, साड़ी स्पीक