पुलिस की गिरफ्त में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कम्पनी का संचालक

पुलिस की गिरफ्त में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कम्पनी का संचालक

जबलपुर। पुलिस ने एक ऐसे चिटफंड कंपनी के संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसने कइयों को ठगा है। आरोपी के पास से 25.70 लाख रुपए नगद ,5 मोबाइल व वैगन आर कार भी जब्त की गई है। थाना माढ़ोताल में विवेक पुरी पिता उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम सोनतलाई थाना माढोताल ने लिखित शिकायत की कि रत्नेश सिंह के साथ काम करने वाला शिवांश पाण्डेय बोला मेरी कंपनी नेशनल एग्री बिजनेश की जिला की डीलरशिप ले लो मेरी कंपनी का कार्यालय श्रीराम परिसर कटंगी रोड सोना मैरिज गार्डन के पास है जिसमें कृषि से संबंधित प्रोडक्ट आप के यहां रखे जावेंगे और मेरे लड़के किसानो को नगद रुपए में बेचेंगे। इसके बदले आप के यहां रखने का मासिक किराया 28 हजार 500 रुपये एवं एक लड़के की सेलरी 12 हजार 500 रुपये एवं 299 रुपये मोबाईल का बिल देंगे। जिस पर वह तैयार हो गया इसके बाद जमानत के नाम पर उससे क्रमश: 25 हजार,2.45 लाख,2.30 लाख और 5.80 लाख रुपए कुल 10 लाख80 हजार रुपए कहने में आते हुए दे दिए और न तो माल दिया न पैसे। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की तो कार्रवाई शुरू हुई। लिखित शिकायत पर थाना माढ़ोताल में 11मई को आरोपी रत्नेश सिंह, एस के मिश्रा, शिवांश पाण्डे के विरूद्ध अपराध क्रमांक 355/23 धारा 420 भादवि तथा 3(1), 4 म.प्र. निक्षेपकोें के हितो का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना में लिया गया। घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी तुषार कांत विद्यार्थी के द्वारा मामले में विधिवत कार्यवाही करने व आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए।

ये हुए ठगी के शिकार

उक्त कंपनी में अलग-अलग निवेशकों के द्वारा भी पृथक-पृथक राशि का निवेश किया गया है जो मामले में निवेशकों की जानकारी प्राप्त की गई जो मामले के प्रार्थी विवेकपुरी गोस्वामी ने 10 लाख रुपए, आनंद पटेल निवासी पनागर ने 04 लाख रुपए, अतुल दुबे निवासी सुहागी अधारताल ने 05 लाख रुपए, सतीश यादव निवासी धूमा जिला सिवनी ने डेढ़ लाख रुपए, रोहित शर्मा निवासी उड़ना से 05 लाख रुपए, आनंद सिंह ने 01 लाख रुपए, मनमोहन दुबे निवासी शहपुरा ने डेढ़ लाख रुपए, विजयलक्ष्मी ज्योत्सना से डेढ़ लाख रुपए, विजय साहू निवासी मंझौली से डेढ़ लाख रुपए, रुद्री मिश्रा निवासी धूमा जिला सिवनी से 16 लाख रुपए, अजय मिश्रा निवासी धनौरा जिला सिवनी से 09 लाख रुपये की राशि आरोपीयो के द्वारा संचालित की जा रही नेशनल एग्री बिजनेस में कराई गई थी।