ट्विटर ने योगी, राहुल, शाहरुख समेत कई हस्तियों के अकाउंट से हटाए ब्लू टिक

ट्विटर ने योगी, राहुल, शाहरुख समेत कई हस्तियों के अकाउंट से हटाए ब्लू टिक

नई दिल्ली। ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन न लेने वाले अकाउंट्स से गुरुवार देर रात को ब्लू टिक हटाने शुरू कर दिए। एक्टर्स शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर विराट कोहली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी समेत कई हस्तियों के अकाउंट पर अब ब्लू टिक नहीं है। ब्लू टिक से वेरिफाइड अकाउंट्स की पहचान होती है। इससे पहले कंपनी के मालिक एलन मस्क ने घोषणा की थी कि 20 अप्रैल के बाद केवल सब्सक्रिप्शन लिए जाने पर ही ब्लू टिक बरकरार रहेगा, जो सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे, उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा।

ब्लू टिक के लिए करना होगा 900 रुपए प्रतिमाह भुगतान

ब्लू सब्सक्रिप्शन की प्राइसिंग मार्केट टू मार्केट अलग-अलग होती है। भारत में आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन के माध्यम से सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपए महीना है। ट्विटर वेबसाइट पर कॉस्ट घटकर 650 रुपए प्रति महीना हो जाती है। अगर वेब यूजर सालाना सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे डिस्काउंट मिलेगा। 7,800 की जगह 6,800 रुपए चुकाने होंगे। एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं है। इधर विदेशी हस्तियों ने भी ब्लू टिक खो दिए। इनमें लेखक जेके राउलिंग, फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अमेरिकी रैपर जे-जेड और टीवी स्टार एंट के साथ ही कंजर्वेटिव और लेबर पार्टियों के भी ब्लू टिक हटा दिए गए।

मप्र के मंत्री-नेताओं के ब्लू टिक भी हटे, फिर लौटाए

ट्विटर ने गुरुवार रात को कई यूजर्स के ब्लू टिक हटा दिए। इस दौरान कुछ खास लोगों को छोड़कर मप्र के कई मंत्रियों और नेताओं के ब्लू टिक भी हटा दिए गए। साथ ही राजनीतिक पार्टियों के ब्लू टिक भी हटाए गए। हालांकि, शुक्रवार सुबह राजनीतिक पार्टियों के ब्लू टिक दोबारा लौटा दिए गए। लेकिन उत्तरप्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री और नेताओं के ब्लू टिक नहीं लौटाए गए। इधर, ट्विटर ने देर रात कुछ मंत्रियों और विशिष्ट लोगों के ब्लू टिक बहाल कर दिए।

कुछ लोगों का मस्क कर रहे हैं भुगतान

ट्विटर ब्लू प्लान के लिए दुनियाभर की कई हस्तियों ने पैसे देने से इंकार कर दिया है। इनमें बास्केटबॉल स्टार लेब्रोन जेम्स, लेखक स्टीफन किंग, एक्टर विलियम सैटनर आदि के नाम शामिल हैं। इस पर मस्क ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ कहा, आपका स्वागत है। मस्क में ट्वीट कर सूचित किया कि वह कुछ मशहूर हस्तियों के ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का ‘व्यक्तिगत रूप से भुगतान’ कर रहे हैं।

इन नेताओं के हटे ब्लू टिक : ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, अरविंद केजरीवाल, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, मनोज सिन्हा, भगवंत मान, भूपेंद्र पटेल, दिग्विजय सिंह, नीतीश कुमार।

इन अभिनेताओं के हटे ब्लू टिक : शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन , आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण , प्रकाश राज, रणवीर सिंह, सारा अली खान, आयुष्मान खुराना, शाहिद कपूर, रवीना टंडन।

इन खिलाड़ियों ने गंवाए ब्लू टिक : रोहित शर्मा, साइना नेहवाल, पीवी संधू, सानिया मिर्जा, विराट कोहली, किदांबी श्रीकांत , एमसी मैरी काम, अश्विनी पोनप्पा, योगेश्वर दत्त,वीवीएस लक्ष्मण।

यह है पेड सर्विस: ट्विटर ने शुरुआत में पेड ब्लू टिक सर्विस अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आॅस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में लॉन्च की थी। बाद में भारत में भी शुरू की। जो लोग इस सर्विस के लिए भुगतान करेंगे, वे ही अकाउंट्स पर ब्लू टिक ले सकेंगे।

पहले यह थी पॉलिसी : ट्विटर पहले राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों के अकाउंट्स पर ब्लू टिक देता था। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था, लेकिन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद कई बड़े बदलाव किए हैं।

नील कमल वापस लगाय दें ट्विटर भैया

अमिताभ बच्चन ने कहा, ए ट्विटर भैया! सुन रहे हैं? अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम तो उ जो नीलकमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लाई, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं। हाथ तो जोड़ रहे हैं हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़े का ??

मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया

एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ का डायलॉग शेयर कर ट्वीट किया, मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया। एलन (मस्क) तू वहीं रुक...मैं आ रहा हूं।

डोर्सी ने ब्लू टिक का निकाला तोड़, ब्लूस्काई ऐप लॉन्च की

इधर ट्विटर को टक्कर देने के लिए ट्विटर के पूर्व सीईओ और को-फाउंडर जैक डोर्सी ने ब्लूस्काई ऐप लॉन्च किया है। ब्लू स्काई एप्लीकेशन यूजर्स को ज्यादा आॅप्शन देता है और उन्हें कई तरह की स्वतंत्रता भी देता है। ब्लूस्काई अपने यूजर्स को खास तरह का एल्गोरिदम देने का प्लान कर रहा है, जिसमें सेंट्रल अथॉरिटी के बजाय यूजर्स खुद के मुताबिक अपने स्वयं के फीड को नियंत्रित कर सकते हैं। इसमें ट्वीटर की ही तरह ट्वीट, बुकमार्क, डीएम, रीट्वीट, हैशटैग जैसे कई आॅप्शन मौजूद होंगे।