मारुति ने बंद किया सस्ती कार ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन

मारुति ने बंद किया सस्ती कार ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर एंट्री लेवल कार ऑल्टो 800 को बंद कर दिया है। कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑटोमेकर कंपनी ने हैचबैक सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के प्रोडक्शन को रोक दिया है। अब एंट्री लेवल सेग्मेंट में मारुति के लाइनअप में ऑल्टो के10 मिलेगी। कंपनी हाल ही में ऑल्टो 800 के स्टैंडर्ड, एलएक्सआई और एलएक्सआई सीएनजी वैरिएंट को बंद कर दिया था। ऑल्टो साल 2000 से मार्केट में है। भारत सरकार लोगों की सेμटी को ध्यान में रखते हुए कार को ज्यादा सेफ बनाने पर जोर दे रही है। ऐसे में कार कंपनियों के सामने इन छोटी हैचबैक में 6 एयरबैग लगाने की चुनौती बढ़ गई है।

अब तक 17 लाख यूनिट बेची

साल 2010 से अब तक कंपनी ने ऑल्टो 800 की 17,00,000 यूनिट और ऑल्टो के10 की 9,50,000 यूनिट बेची हैं। यह लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बनी हुई है।

क्यों लिया ऐसा फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी बीएस6 फेज-2 नॉर्म्स के अनुसार ऑल्टो 800 को अपग्रेड करने के लिए निवेश नहीं करना चाहती, इसलिए इसका कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। अब कंपनी स्टॉक में बची हुई यूनिट्स ही बेचेगी। ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन बंद करने के पीछे का एक कारण ऑल्टो के10 की मांग का बढ़ना भी माना जा रहा है। कंपनी ने फैसला लिया है कि हमें ऑल्टो 800 को बंद कर देना चाहिए और एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में ऑल्टो के 10 उसका मुख्य मॉडल होगा।

टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री मार्च में 3% बढ़ी

टाटा मोटर्स की मार्च में घरेलू बाजार में थोक बिक्री 3% बढ़कर 89,351 इकाई हो गई। कंपनी ने कहा कि मार्च, 2022 में उसने 86,718 इकाइयों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स के मुताबिक, पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में 44,044 यात्री वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले आंकड़ा 42,293 इकाई का था। मार्च में उसकी वाणिज्यिक वाहन बिक्री एक साल पहले के 47,050 वाहनों से मामूली रूप से गिरकर 46,823 वाहन पर आ गई।