सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा : आधा शहर रहा अंधेरे में

सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा : आधा शहर रहा अंधेरे में

जबलपुर। विद्युत मंडल की अव्यवस्थाओं ने शहरवासियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। आए दिन ट्रिपिंग और अघोषित कटौती झेल रहे शहर में सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा में भी कमाल कर दिया और ऐन वक्त पर आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा। इस संबंध में विद्युत अमले ने फाल्ट का रटारटाया जवाब दोहराया है।

उल्लेखनीय है कि शहर के मढ़ाताल केन्द्र समेत ओमती, नेपियर टाउन में 22 सितंबर को शाम होते ही विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक रहवासियों के घर अंधेरे में रहे। वहीं स्ट्रीट लाइट समेत दुकानों, कार्यालय, निजी अस्पतालों तक में ब्लैक आउट नजर आया। खास बात ये है कि उस वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आमसभा और जन आशीर्वाद यात्रा निकलना थी। इस वजह से शहर ट्रैफिक में रैंगता नजर आया और जहां-तहां लाइट गुल होने से शहर के प्रमुख मार्ग अंधेरे में डूबे रहे।

आए दिन हो रही गुल

बताया जाता है कि शहर के अधिकांश हिस्से में लोड शेडिंग पटरी से उतर चुकी है। वर्तमान स्थिति ये है कि आए दिन कभी भी बिजली गुल हो रही है। वहीं कार्यालयों में ऐन पीक ऑवर्स में एक फेस गुल हो जाता है। आश्चर्य की बात है कि वर्तमान में इतना आंधी-तूफान भी नहीं है कि लाइन आदि टूटने का खतरा हो, इसके बाद भी बिजली कटौती के नाम पर लोग ठगे जा रहे हैं।

220 केवी में फाल्ट आने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई थी। हालांकि आधे घंटे में सुधार तो कर लिया गया लेकिन ट्रिपिंग की समस्या को सुधारने और फाल्ट तलाशने में टाइम लग गया। अर्जुन सिंह, जेई,मढ़ाताल केन्द