फैक्ट्री में काम करने वाले की बेटी ने एसजीएफआई स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

फैक्ट्री में काम करने वाले की बेटी ने एसजीएफआई स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

भोपाल राजधानी की स्कूल स्टूडेंट अंजलि सिंह ने अपने जोरदार पंच के दम पर विरोधियों को मात देकर एसजीएफआई स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती। अंजलि ने दिल्ली में 4 से 8 जनवरी तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए हुए प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। अंजलि के बॉक्सिंग कोच रोशन लाल ने बताया कि अंजलि अभी महज 17 साल की है और उसके पिता धार में एक फैक्ट्री में काम करते हैं, जबकि उसकी मं एक गृहिणी हैं। अब अंजलि की फोकस चैन्नई में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स पर है।

2017 में ज्वॉइन किया था एमपी बॉक्सिंग एकेडमी

रोशन लाल ने बताया कि अंजलि ने 2017 में एमपी बॉक्सिंग एकेडमी ज्वॉइन की थी की तरफ से प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता में अंजलि ने पांच खिलाड़ियों को हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की।

धार जिले की हैं निवासी हैं अंजलि सिंह

धार जिले की निवासी अंजलि फिलहाल 12वीं की छात्रा हैं और भोपाल के अनंता स्कूल में पढ़ाई करती हैं। वह पिछले छह साल से एमपी बॉक्सिंग एकेडमी से जुड़ी हुई हैं।

इन चैंपियनशिप में भी जीत चुकी हैं मेडल

अंजलि ने दिल्ली से पहले चाइना में आयोजित इंटरनेशनल ड्रॉपिंग राउंड बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया था। इसके पहले अंजलि भोपाल में जुलाई 2023 में आयोजित यूथ नेशनल चैंपियनशिप में और मणिपुर में 2021 में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपिनशिप में भी सिल्वर मैडल जीत चुकी है।