स्वर्ण भंडार में बड़ी गिरावट से विदेशी मुद्रा भंडार घटा

स्वर्ण भंडार में बड़ी गिरावट से विदेशी मुद्रा भंडार घटा

मुंबई। स्वर्ण भंडार में दो अरब डॉलर से अधिक की गिरावट से देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.94 अरब डॉलर घटकर 535.25 अरब डॉलर रह गया। लगातार सात सप्ताह बढ़ने के बाद विदेशी मुद्रा भंडार घटा है। इससे पहले 07 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 538.19 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार, 14 अगस्त को सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 2.19 अरब डॉलर कम होकर 37.60 अरब डॉलर का रह गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु के दाम में भारी गिरावट के कारण देश के सोने के भंडार के मूल्य में यह कमी आई है। आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 74.3 करोड़ डॉलर घटकर 491.55 अरब डॉलर पर आ गई। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 40 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 4.63 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर कम होकर 1.48 अरब डॉलर पर रहा।

येस बैंक ने अपना एएमसी कारोबार बेचा

मुंबई। निजी क्षेत्र के येस बैंक ने अपनी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) और वित्त पोषण मध्यस्थता क्षेत्र की इकाइयों को बेच दिया है। बैंक ने बताया कि उसने येस एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) लिमिटेड (येसएएमसी) और येस ट्रस्टी लिमिटेड (वाईटीएल) को बेचने के लिए जीपीएल फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड के साथ आज पक्का करार किया है। येसएएमसी और वाईटीएल येस बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाइयाँ थीं। उसने दोनों कंपनियों की अपनी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। बिक्री प्रकिया पूरी होने में आठ महीने से एक साल तक का समय लग सकता है। जीपीएल फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी ओक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पास है जिसके प्रवर्तक प्रशांत खेमका हैं। येसएएमसी का राजस्व वित्त वर्ष 2019-20 में 33 लाख रुपए रहा था। उसका नेटवर्थ 49.7 करोड़ रुपए था। वाईटीएल का राजस्व और नेटवर्थ शून्य रहा था।