गोल्फर दीक्षा डागर बधिर ओलिंपिक के अंतिम 8 में

गोल्फर दीक्षा डागर बधिर ओलिंपिक के अंतिम 8 में

ब्राजील। भारत की दीक्षा डागर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले दो दौर में 67 और 72 के स्कोर बनाये तथा यहां चल रहे बधिर ओलिंपिक की महिला गोल्फ प्रतियोगिता के 36 होल के ‘स्ट्रोक प्ले’ के बाद शीर्ष पर रहकर अंतिम आठ खिलाड़ियों में जगह बनाई। बधिर ओलिंपिक 2017 की रजत पदक विजेता और पिछले साल तोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाली दीक्षा दूसरे नंबर पर काबिज अमेरिकी एशलिन ग्रेस जानसन से 14 शॉट आगे थी। जानसन ने दो दौर में 76 और 77 का स्कोर बनाया। ‘स्ट्रोक प्ले’ में शीर्ष पर रहने वाली आठ खिलाड़ी ‘मैच प्ले’ में खेलेंगी जहां दीक्षा का सामना जर्मनी की एलेमी पालोमा गोंजालेज से होगा। जर्मन खिलाड़ी ने पहले चरण में 100 और 96 का स्कोर बनाया था और उन्होंने आठवें और अंतिम स्थान पर रहकर अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया था।