16 माह में एयरपोर्ट निर्माण कर ग्वालियर ने तेजी से कार्य का उदाहरण प्रस्तुत किया : पीएम मोदी

16 माह में एयरपोर्ट निर्माण कर ग्वालियर ने तेजी से कार्य का उदाहरण प्रस्तुत किया : पीएम मोदी

ग्वालियर ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सबसे कम अवधि में बनकर तैयार होने का इतिहास ग्वालियर एयरपोर्ट ने रचा है। मात्र 16 माह में ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण करना देश में द्रुत गति से कार्य करने का उत्तम उदाहरण है। यह देश में तेज गति से हो रहे विकास का प्रतीक है। उन्होंने कहा हमारी सरकार देश के सभी परिवारजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। हम सामान्यजन के लिए विमान यात्रा को अधिक सहज व सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हवाई सेवाओं का विस्तार छोटे शहरों तक हो रहा है, इससे औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी। बढ़ती कनेक्टिविटी से हम युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य लिखने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।

नवनिर्मित ग्वालियर एयर टर्मिनल परिसर में आयोजित हुए भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य सरकार के मंत्रिगण नारायण सिंह कुशवाह, एंदल सिंह कंषाना, तुलसीराम सिलावट, गोविन्द सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर व राकेश शुक्ला, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, माया सिंह, इमरती देवी व भारत सिंह कुशवाह, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, विधायक सतीश सिकरवार, विधायक साहब सिंह गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर अभय चौधरी व ग्रामीण कौशल शर्मा मंचासीन थे।

विकास की अनंत यात्रा का अभियान जारी है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्तमान समय में एक ही स्थान से देश में अलग-अलग स्थानों पर स्थित संस्थानों व सुविधाओं का शुभारंभ किया जा रहा है, जो दर्शाता है कि हमारी प्रतिबद्धता घोषणाओं और शिलान्यासों तक सीमित नहीं है, हम विकास के धरातल पर उतारने में विश्वास रखते हैं और इसी के लिए निरंतर कार्यरत हैं। यही डबल इंजन सरकार का मूल मंत्र है।

ग्वालियर शौर्य-समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है : सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिंधिया रियासत ग्वालियर-चंबल सहित उज्जैन के विकास को समर्पित रहा है। महाकाल मंदिर के संरक्षण में महादजी सिंधिया के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने भारतीय संस्कृति और मूल्यों के संरक्षण में ग्वालियर घराने की भूमिका का स्मरण किया। डॉ. यादव ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन को धूल चटाने वाले विमानों ने भी ग्वालियर से उड़ान भरी थी। ग्वालियर क्षेत्र शौर्य के साथ ही प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की भव्य प्रतिमा का अनावरण

नवनिर्मित टर्मिनल परिसर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की भव्य व दिव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। अतिथिगणों ने एयर टर्मिनल भवन के उद्घाटन से पहले राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर राजमाता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।