यानसन की गेंदबाजी से हैदराबाद ने आरसीबी को 9 विकेट से हराया

यानसन की गेंदबाजी से हैदराबाद ने आरसीबी को 9 विकेट से हराया

मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को नौ विकेट से हराया। हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 69 रन के लक्ष्य को आठ ओवर में हासिल कर लिया। उसके लिए अभिषेक शर्मा ने 47 रन का योगदान दिया। यह टीम की 7 मैचों में 5वीं जीत है। टीम टेबल में 10 अंक के साथ 5वें से दूसरे नंबर पर आ गई है। गुजरात टाइटंस 12 अंक के साथ टॉप पर है। आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में सिर्फ 68 रन बनाकर आउट हो गई। 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को येनसन और टी नजराटन ने 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने लक्ष्य को 8 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया। कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम के 50 रन 5.5 ओवर में पूरे हुए। 6 ओवर के पावरप्ले के बाद स्कोर बिना विकेट के 56 रन था। अभिषेक 28 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए। विलियमसन 16 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल त्रिपाठी ने भी 3 गेंद पर नाबाद 7 रन बनाए। उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई। आरसीबी ने बनाया इस सत्र का सबसे कम स्कोर आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के 36वें मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की इस सत्र में सबसे कम स्कोर (16.1 ओवर में 68 रन पर आॅलआउट) बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है। इस मैच में आरसीबी का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से था। बता दें कि टीम की किसी भी बल्लेबाज ने 15 रन से ऊपर की पारी और 20 गेंद से ज्यादा नहीं खेली है। गौरतलब है कि आईपीएल 2017 में आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ 9.4 ओवर में 49 रन आॅलआउट हो गई थी।