कॉलेसियम में होगी मार्क और मस्क की फाइट

कॉलेसियम में होगी मार्क और मस्क की फाइट

न्यूयॉर्क। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइट इटली के कॉलेसियम में होगी। मस्क ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। पोस्ट में कहा गया कि इसका लाइवस्ट्रीम एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होगा। यहां सब कुछ प्राचीन रोम जैसा होगा। मस्क इसके लिए इटली के प्रधानमंत्री और संस्कृति मंत्री से बात की थी। वे एक एतिहासिक स्थान पर सहमत हुए हैं।

26 अगस्त को हो सकती है फाइट :

मस्क ने जब पहली बार जुकरबर्ग को केज फाइट के लिए इनवाइट किया था तो जुकरबर्ग ने 26 अगस्त की तारीख का सुझाव दिया था। वैसे एलन मस्क ने अभी तक फाइट डेट कंफर्म नहीं की है।

मस्क की आॅफिस में तैयारी, तो जुकरबर्ग कर रहे केज फाइट :

कुछ दिन पहले मस्क ने कहा था कि वे दμतर में ही फाइट की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, मार्क जुकरबर्ग ने केज फाइट के लिए ट्रेनिंग कुछ दिन पहले शुरू की थी। इसकी फोटोज भी आए थे।

एक्स से कमाई की शर्तों में किया गया बदलाव

नई दिल्ली। एलन मस्क ने एक्स में कई बदलाव किए। मस्क ने हाल ही में भारत में एड रेवेन्यू प्रोग्राम के तहत एक्स के यूजर्स को पेमेंट देना शुरू किया है। अब इसकी शर्तों में बदलाव करते हुए मस्क ने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में ढील दी है। ट्वीट इंप्रेशन को 50 लाख कर दिया गया, जो पहले 1.5 करोड़ था। पेमेंट पहले 50 डॉलर के बाद ही पेमेंट होता था, अब इसे घटाकर 10 डॉलर कर दिया गया है।