ओजोन गैस से वायरस हो सकता है खत्म, अस्पताल रह सकते हैं सुरक्षित

ओजोन गैस से वायरस हो सकता है खत्म, अस्पताल रह सकते हैं सुरक्षित

टोक्यो। जापान के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि ओजोन गैस की मदद से कोरोना को खत्म किया जा सकता है। इससे अस्पतालों को भी सुरक्षित बनाया जा सकता है । यह शोध जापान की फुजिता हेल्थ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है। उनका कहना है कि यह साबित हो चुका है कि कम घनत्व वाली ओजोन गैस (0.05 से 0.1 पीपीएम) से वायरस को नष्ट किया जा सकता है। प्रयोग के दौरान पाया गया कि कम घनत्व वाली ओजोन गैस के अधीन आने पर कोरोना वायरस की शक्ति 90 फीसदी से अधिक घट गई। इसके लिए वैज्ञानिकों ने ओजोन जनरेटर का इस्तेमाल किया था। तीन परमाणुओं से मिलकर बनती है ओजोन गैस वैज्ञानिकों के अनुसार ओजोन आक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली गैस है, जो वायुमंडल में बहुत कम मात्रा (0.02 फीसदी) में पाई जाती है। यह तीखे गंध वाली अत्यंत विषैली गैस है। यह वायुमंडल की ऊपरी परत ओजोन परत के रूप में सूर्य के पराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी पर जीवन को बचाती है।

इंसानों के लिए सुरक्षित नहीं

वैसे तो ओजोन गैस इंसानों के लिए बहुत नुकसानदेह होती है, लेकिन बात ये है कि ओजोन गैस की निम्न स्तर की मात्रा इंसानों के लिए सुरक्षित है। फुजिता हेल्थ यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता ताकायुकी मुराता ने बताया कि इस वायरस के प्रसार को ओजोन गैस के इस्तेमाल से कम किया जा सकता है। ओजोन गैस के उपयोग से कोरोना पर जल्द काबू पाया जा सकता है।