रेत खदान पर एसडीएम का छापा दो एलएनटी व दो डंपर किए जब्त

रेत खदान पर एसडीएम का छापा दो एलएनटी व दो डंपर किए जब्त

ग्वालियर। डबरा अनुविभाग में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन पर एसडीएम दिव्यांशु चौधरी ने कार्रवाई करते हुए मौके से दो एलएनटी मशीन व दो डंपरों को जब्त किया है। यह कार्रवाई गिजौर्रा थाना हद में आने वाले फोरेस्ट रेंज के जिगनिया बारकरी रेत खदान पर सोमवार को हुई। जहां एसडीएम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया और मौके पर खड़े कुछ खाली डंपर भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी (आईएएस) को सूचना मिली थी कि गिजौर्रा थाना क्षेत्र की बारकरी जिगनिया रेत खदान पर अवैध तरीके से रेत का बड़े स्तर पर उत्खनन किया जा रहा है।

जानकारी मिलते ही एसडीएम दिव्यांशु चौधरी कार्रवाई के लिए निकले और देर शाम खदान पर छापा मार दिया। जहां मौके पर चलती हुई दो एलएनटी मशीन व दो डंपरों को एसडीएम ने जब्त किया है, जिन्हें पुलिस की सहायता से गिजौर्रा थाना परिसर में रखवाया गया। कार्रवाई को लेकर एसडीएम दिव्यांशु चौधरी का कहना है कि बारकरी जिगनिया रेत खदान पर अवैध उत्खनन होने की सूचना मिली थी। ऐसे में उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। जहां से दो डंपर व दो एलएनटी मशीन को जब्त की है, आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।