नीट की तैयारी करने कोटा गई शिवपुरी की लड़की का अपहरण, पिता से अपहर्ताओं ने मांगे 30 लाख

नीट की तैयारी करने कोटा गई शिवपुरी की लड़की का अपहरण, पिता से अपहर्ताओं ने मांगे 30 लाख

शिवपुरी। बैराड़ के लॉर्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्या धाकड़ का सोमवार को कोटा में अपहरण हो गया। वह वहां नीट की तैयारी कर रही थी। अपहरणकर्ताओं ने छात्रा के पिता के वॉट्सऐप पर बेटी के हाथ-पैर बंधे फोटो भेजकर कहा कि आपकी पुत्री को किडनैप कर लिया है। अगर जिंदा चाहते हो तो 30 लाख रुपए भेज दो। उन्होंने बैंक अकाउंट नंबर भी दिया है। जब पिता ने इतने रुपए न होने की बात कहकर थोड़ा समय मांगा तो अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को मारने की धमकी दी। रघुवीर ने इस मामले की सूचना कोटा पुलिस को देकर अपहरणकर्ताओं की वॉट्सऐप डिटेल भेजी है। रघुवीर धाकड़ ने कोटा पुलिस को बताया है कि सितंबर 2023 में उन्होंने सिटी मॉल के पीछे स्थित कोचिंग संस्थान में काव्या का एडमिशन कराकर हॉस्टल में रुकवाया था।

हॉस्टल व कोचिंग संचालक का एडमिशन से इंकार

जिस हॉस्टल का नाम परिजन बता रहे हैं, उसके मालिक पारस कुमार जैन का कहना है कि बालिका उनके यहां कभी नहीं रुकी है। कोचिंग संचालक दिनेश जैन का भी कहना है कि काव्या का ऑनलाइन और एडमिशन ऑफलाइन उनके यहां नहीं हुआ है।

सिंधिया ने राजस्थान के सीएम से बात की : अपहरण होने की खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर कहा कि पुलिस जल्द से जल्द तहकीकात कर हमारी बेटी को वापस लाए।