लोस-रास अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अब सड़कों पर उतरा सत्ता पक्ष और विपक्ष

लोस-रास अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अब सड़कों पर उतरा सत्ता पक्ष और विपक्ष

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष में टकराव गुरुवार को सड़कों पर आ गया। वहीं, संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए। हालांकि, शीतकालीन सत्र के लिए 22 दिसंबर तक का वक्त तय किया गया था। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने पुरानी संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह संसद में आकर बयान दें। वहीं, उपराष्ट्रपति के अपमान को लेकर भाजपा नेताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।

तीन और सांसद निलंबित, कुल संख्या 146 : 

लोकसभा से गुरुवार को तीन और कांग्रेस सांसदों डी के सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज को निलंबित किया गया। कुल 146 सांसद अब तक सस्पेंड हो चुके हैं।

जंतर-मंतर पर आज प्रदर्शन करेंगी विपक्षी पार्टियां :

सांसदों को करने के खिलाफ विपक्षी पार्टियां 22 दिसंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगी।

संसद की सिक्योरिटी का जिम्मा सीआईएसएफ को :

संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को दी गई है। सीआईएसएफ के साथ संसद की सुरक्षा में पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस (पीएसएस), दिल्ली पुलिस और पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप (पीडीजी) भी शामिल रहेंगे।

लोस सुरक्षा चूक मामले मे 7वीं गिरफ़्तारी, बेंगलुरू से इंजीनियर पकड़ा :

लोकसभा में सुरक्षा चूक मामले में कर्नाटक से इंजीनियर साईंकृष्ण जगाली को हिरासत में लिया गया है। इसे दिल्ली लाया गया है। जगाली कर्नाटक के एक रिटायर्ड डीएसपी का बेटा है। वहीं, यूपी के एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जानबूझकर वीडियो बनाकर राज्यसभा के सभापति के प्रति अनादर को बढ़ावा दिया। कांग्रेस के पास राजनीतिक कार्यकर्ताओं की एक पीढ़ी है जो उन्हें फॉलो करना चाहती है। जब आप भारत के उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाते हैं, तो आप अपने राजनीतिक फॉलोवर्स को एक संदेश दे रहे हैं? - स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री 

अब तो वह संसद भी सुरक्षित नहीं रही, जिसमें प्रधानमंत्री खुद बैठते हैं। सवाल पूछने पर करीब 150 सांसदों को निलंबित कर दिया। भाजपा राज में संसद, सरहद, सड़क, समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं है। - प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव

लगभग 150 विपक्षी सांसदों का निलम्बन होना सरकार व विपक्ष के लिए भी कोई गुडवर्क व अच्छा कीर्तिमान नहीं है। संसदीय इतिहास के लिए यह घटना अति- दु:खद, दुर्भाग्यपूर्ण व लोगों के विश्वास को आघात पहुंचाने वाला है। - मायावती, बसपा सुप्रीमो